Rajasthan News : राजस्थान पुलिस ने पकड़ी शातिर चोरनियां, ज्वेलर को चकमा देकर चुराए थे सोने के आभूषण

ये महिलाएं हर किसी का ध्यान भटकाकर सोने के जेवरात चुरा लेती थीं।

Rajasthan News : राजस्थान की चुरू जिले की Police ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। राजस्थान Police द्वारा राजस्थान के शेखावाटी में ज्वेलर को चकमा देकर आभूषण चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है।

राजस्थान Police द्वारा इस गिरोह की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं हर किसी का ध्यान भटकाकर सोने के जेवरात चुरा लेती थीं।

मिली जानकारी के अनुसार SP जय यादव ने बताया कि 10 अक्टूबर को सफेद घंटाघर के पास KD ज्वेलर्स नाम की दुकान में ये चारों महिलाएं गई और जाकर उनसे सोने के नाक के कांटे और आर्टिफिशियल बाली दिखाने को कहा।

जब दुकानदार सामान दिखाने लगा, तो ये महिलाएं उसे बातों में उलझाकर 8 नाक के कांटे और एक आर्टिफिशियल कान की बाली चुरा ली और फिर वह से फरार हो गईं।

दुकानदार फारुख लोहार ने तुरंत Police को सूचना दी। Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर Police ने राजगढ़ कस्बे से चारों आरोपी महिलाओं को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Rajasthan News : राजस्थान पुलिस ने पकड़ी शातिर चोरनियां, ज्वेलर को चकमा देकर चुराए थे सोने के आभूषण, जाने पूरा मामला

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान भेतरी उर्फ भतेरी पत्नी करतार सिंह बावरी (67), लक्ष्मी बावरी पत्नी जितेन्द्र कुमार (33), राजबाई बावरी पत्नी लखमी चन्द (39) निवासी Police थाना रतिया जिला फतेहाबाद हरियाणा और सुश्री अनिता चौहान पुत्री रामू बावरी (22) निवासी वार्ड नम्बर 24 थाना रावतसर जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई है।

गिरोह में और भी लोग शामिल ?

Police ने इनके कब्जे से चोरी हुए 8 सोने के नाक के कांटे और एक आर्टिफिशियल कान की बाली बरामद कर ली है। एसपी जय यादव ने बताया कि फारुख लोहार ने रिपोर्ट दी थी कि 10 अक्टूबर को दोपहर बाद चार महिलाएं उनकी दुकान पर आईं और आर्टिफिशियल बाली और सोने के नाक के कांटे दिखाने को कहा।

चारों ने बातों में उलझा कर ट्रे में रखे हुए 8 नाक के कांटे और एक आर्टिफिशियल कान की बाली चुरा ली और सामान पसंद ना आने की कहकर चली गईं। Police इन महिलाओं से पूछताछ कर रही है कि क्या ये और भी वारदातों में शामिल हैं। Police को आशंका है कि इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं।

Join WhatsApp Join Group
Like Facebook Page Like Page

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button