क्यों लगाना चाहिए घर में स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट आमतौर पर घर के अंदर रखा जाने वाला पौधा है और आसान से लग जाने के अलावा भी इसके कई फायदे हैं

घर के अंदर रखे जाने पर स्नेक प्लांट ‘एयर प्यूरीफायर’ की तरह काम करते हैं।

दिन के समय स्नेक प्लांट कार्बन डाइऑक्साइड अवशोषित करके ऑक्सीजन रिलीज करते हैं।

स्नेक प्लांट ऐसे इंडोर प्लांट्स हैं, जिन्हें बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है। कम पानी, कम हवा और कम लाइट में भी यह आराम से जिंदा रहते हैं।

स्नेक प्लांट की पत्तियां सीधी निकलती हैं और ये देखने में बेहद सुंदर लगते हैं।

घर के अंदर रखे जाने पर स्नेक प्लांट एक सूदिंग इफेक्ट देते हैं क्योंकि इनका प्यारा सा हरा कलर आंखों को देखने में अच्छा लगता है।

फेंगशुई में स्नेक प्लांट को पॉजिटिव एनर्जी और गुड लक वाला पौधा माना जाता है