तरबूज का साइज बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है यह काम

250 क्विंटल अच्छी सड़ी गोबर खाद के साथ 80 किलोग्राम फास्फोरस तथा पोटाश 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर देना चाह‍िए.

250 क्विंटल अच्छी सड़ी गोबर खाद के साथ 80 किलोग्राम फास्फोरस तथा पोटाश 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर देना चाह‍िए

न‍िराई से खरपतवारों को न‍िकालना सबसे अच्छा माना जाता है.

खरपतवार हों उन्हें हटा दें वरना खाद-पानी का असर उन पर होता रहेगा.

खरबूजे के पौधे को रोपने के कुछ द‍िन बाद खरपतवारों का ध्यान रखना शुरू कर दें.

15 दिन बाद पानी में घुलनशील उर्वरक 00:52:34 @ 75 ग्राम एवं प्रोकिसान सूक्ष्म पोषक तत्व 15 @ प्रति पंप छिड़काव करें.

फलों एवं फूलों की संख्या में बढ़वार के लिए पानी में घुलनशील उर्वरक 12:61:0 @ 75 ग्राम एवं प्रोकिसान सूक्ष्म पोषक तत्व 15 @ प्रति पंप छिड़काव करें.

लेकिन क्या जानते हैं कि तरबूज सिर्फ लाल ही नहीं बल्कि पीले कलर का भी होता है?      NEXT STORY ....FULL DETAIL