home page

Breking news: चंडीगढ़ ग्रुप C और D की भर्ती पर स्टे का मामला

 | 
Breking news: चंडीगढ़ ग्रुप C और D की भर्ती पर स्टे का मामला

Breking news: मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज अयोध्या धाम के लिए श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाई।

  Breking news: चंडीगढ़ ग्रुप C और D की भर्ती पर स्टे का मामला Breking news   इस अवसर पर सांसद श्री संजय भाटिया, विधायक श्री हरविंदर कल्याण और श्री राम कुमार कश्यप मौजूद रहे। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत पात्र लोगों को तीर्थ स्थलों का दौरा करवाया जाएगा।   Breking news करनाल - नई अनाज मंडी में लखपति दीदी महासम्मेलन लखपति दीदी महासम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद नायब सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित   Breking news करनाल अनाज मंडी में लखपति दीदी कार्यक्रम मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे कार्यक्रम में शिरकत कार्यक्रम को लेकर की गई पूरी तैयारी प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे   Breking news चंडीगढ़ ग्रुप C और D की भर्ती पर स्टे का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई भर्ती से स्टे हटवाने को लेकर सरकार रखेगी पक्ष करीब 40000 से अधिक भर्तियों पर लगा है स्टे   Breking news टोहाना - फेसबुक लाइव आकर भाखड़ा नहर में खुद युवक टोहाना के युवक ने नहर में कूद कर बचाई जान कई दुकानदारों पर लगाए परेशान करने के आरोप इलाज के बाद युवक को परिजनों को सौंपा पंजाब के लहरागागा इलाके का रहने वाला है युवक   Breking news रेवाड़ी -महेंद्रगढ़ रोड पर भीषण सड़क हादसा रोडवेज और कर की भीषण टक्कर टक्कर में कार के उड़े परखच्चे हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत   Breking news चंडीगढ़ - नगर निगम की बजट बैठक आज गठबंधन के मेयर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में पहली बैठक बीजेपी ने बैठक को नियमों के खिलाफ बताया वित्त एवं अनुबंध कमेटी चुनाव कराने की मांग की प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से की शिकायत   Breking news प्रदर्शनकारियों का दिल्ली कूच आज दिल्ली कूच को लेकर प्रशासन अलर्ट शंभू और खनोरी बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा पंजाब के किसान 23 दिनों से कर रहे हैं प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों की MSP कानून समेत तमाम मांगे   Breking news अयोध्या जाएगा बुजुर्गों का जत्था मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत होंगे रवाना करनाल से मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर बस करेंगे रवाना फरीदाबाद से भी अयोध्या जाएगा बुजुर्गों का जत्था मंत्री मूलचंद शर्मा हरी झंडी दिखाकर बस करेंगे रवाना   Also Read: नवीन पटनायक ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री तौर पर पूरे किये 24 वर्ष   Breking news कृषि मंत्री जेपी दलाल का लोहारू दौरा आज 16 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ गांव पहाड़ी में कार्यक्रम में करेंगे शिरकत लखपति दीदी महासम्मेलन में भी करेंगे शिरकत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे कृषि मंत्री जेपी दलाल   Breking news ब्रेकिंग बहादुरगढ: मांडौठी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा। तीन छात्रों की मौत, एक की हालात गंभीर। गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के छात्र हैं चारों। मोटरसाइकिल और पिकउप कि हुई थी टक्कर। मृतक अजीत और सुजीत थे सगे भाई। मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे दोनों भाई। माता पिता के साथ कई सालों से मांडौठी गांव में ही रह रहे थे। मृतक अजीत और सुजीत के माता पिता गए हुए हैं बिहार। मृतक कपिल, मांडौठी में रहता था मामा के घर। घायल मोहित का निजी हॉस्पिटल में चल रहा है उपचार। मृतक अजीत का था कल जन्मदिन,। मृतकों में दो छात्र बाहरवीं और एक ग्यारवीं कक्षा का था छात्र। आज हिंदी विषय का पेपर देना था मृतक अजीत और कपिल को। गांव में शोक की लहर, पुलिस जांच में जुटी।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web