Lok Sabha Elections 2024: चुनाव मे बढ़ी हेलीकॉप्टर की मांग, एक घंटे का किराया जान आप रह जाएंगे दंग
Apr 15, 2024, 12:00 IST
|
Lok Sabha Elections 2024: बता दें कि लोकसभा चुनाव की वजह से चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर की मांग 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है. नेता चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहे हैं। Lok Sabha Elections 2024: चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही नेता जनता से संपर्क करने के लिए जगह-जगह रैली कर रहे हैं. चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में नेताओं को कई जगहों पर पहुंचना है। जानकारी के लिए बता दें कि हर इलाके में आए दिन आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर भी दिख रहे होंगे क्योंकि ज्यादातर नेता इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में हेलीकॉप्टर की मांग बढ़ गई है. कहा जा रहा है कि इस समय देश में हेलीकॉप्टर की मांग इतनी ज्यादा है कि बॉलीवुड कलाकारों को फिल्मों के लिए हेलीकॉप्टर नहीं मिल पा रहे हैं। सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार, चुनावी मांग की वजह से ही आम दिनों के मुकाबले हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड विमान की मांग 40 फीसदी तक बढ़ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, इससे निजी विमान और हेलिकॉप्टर संचालकों को 15-20 प्रतिशत अधिक कमाई होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि चार्टर्ड सेवाओं के लिए प्रति घंटा दरें भी बढ़ गई हैं। एक विमान के लिए शुल्क लगभग 4.5 – 5.25 लाख रुपये और दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर के लिए लगभग 1.5- 1.7 लाख रुपये प्रति घंटे तक हो गया है. जानकारी के लिए बता दें कि एक सिंगल इंजन वाले हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है, जबकि दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर में 12 लोगों के बैठने की क्षमता होती है। Also read: IPhone breaking: टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने नब्बे देशों के अपने यूजर्स को चेतावनी दी है.