home page

नचिकेतन मॉडल स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन l

 | 
नचिकेतन मॉडल स्कूल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन l
ऐलनाबाद, शहर के थोब्रिया. रोड पर स्थित नचिकेतन मॉडल स्कूल में बच्चों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देशय सभी बच्चों का नई कक्षाओं में आगमन पर बधाई देकर प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से 11वीं तक के सभी बच्चों ने रैंप वॉक किया. इसके पाश्चात् बच्चों ने अपनी एकल गतिविधि प्रस्तुत की जिसमें भाषण, पेंटिंग, नृत्य, गायन, आदि गतिविधि सम्मिलित रही. कार्यक्रम में मंच संचालन स्कूल अध्यापिका मुस्कान द्वारा किया गया। फ्रेशर पार्टी में मिस पर्सनैलिटी मिस्टर पर्सनैलिटी मिस्ट, मिस्टर कॉन्फिडेंट मिस कॉन्फिडेंस, मिस ड्रामा क्वीन मिस्टर ड्रामा क्वीन आदि पुरस्कार से बच्चों को नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल डायरेक्टर वेद प्रिया गुप्ता को डायरेक्टर वेद मित्र गुप्ता, सचिव गुरमुख सिंह ढिल्लों, प्रिंसिपल सुजाता पारीक व स्टाफ रेनू, पवन, रीना, अलीश, सुनीता, शीनम, वअन्य सभी स्टाफ ने बच्चों का नये सत्र में भव्य स्वागत किया।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web