home page

Top 5 medical college india: देश के सबसे सस्‍ते 5 टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इतनी कम सालाना फीस में होगी MBBS

 | 
Top 5 medical college india: देश के सबसे सस्‍ते 5 टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इतनी कम सालाना फीस में होगी MBBS

Top 5 medical college india: कम NEET स्‍कोर पर कालेज दे रहे दाखिला

  Top 5 medical college india: 2 लाख सालाना फीस में होगा MBBS, कम NEET स्‍कोर पर भी मिलेगा दाखिला Top 5 medical college india: वे कैंडिडेट्स जो कम फीस वाले सरकारी कॉलेज की सीट पर एडमिशन पाना चाहते हैं, उनका NEET स्‍कोर अच्‍छा होना बहुत जरूरी है। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स का NEET स्‍कोर अच्छा नहीं होगा, उन्‍हें प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला लेना होगा। आम तौर पर, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों से कहीं ज्‍यादा होती है। इस बार टॉप कॉलेज में जानेंगे ऐसे मेडिकल कॉलेजों के बारे में जहां आप कम फीस में एडमिशन ले सकते हैं..

Top 5 medical college india

1. क्रिस्चिअन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMS), वेल्लोर

Top 5 medical college india: देश के सबसे सस्‍ते 5 टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इतनी कम सालाना फीस में होगी MBBS क्रिस्चिअन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल क्रिस्चिअन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के दो कैंपस हैं - एक मेन कैंपस है, जो वेल्लोर सिटी के बीच में है और दूसरा बगायम में, जो मुख्य परिसर से लगभग 7 किमी दूर है। CMC में 8,800 से अधिक एम्पलॉयी हैं, जिनमें 1,528 से अधिक डॉक्टर और 2,400 नर्सें शामिल हैं। साल 2023 के लिए नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क मेडिकल रैंकिंग में इसे भारत में तीसरा स्थान दिया गया। Course: MBBS के अलावा 57 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और डिग्री मेडिकल कोर्सेज (इनमें MS, MD, DM, MCh, बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस और PHd शामिल है), 44 एलाइड हेल्थ साइंस कोर्सेज और 14 नर्सिंग और दूसरे फील्ड को कोर्सेज प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, कॉलेज 52 फेलोशिप कोर्सेज भी ऑफर करता है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET UG स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। क्रिस्चिअन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (CMS) का स्थापना सन् 1900 में हुई थी। यह संस्थान तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है।

2. एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, धारवाड़ Top 5 medical college india

Top 5 medical college india: देश के सबसे सस्‍ते 5 टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इतनी कम सालाना फीस में होगी MBBS एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, धारवाड़ एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज कर्नाटक के धारवाड़ के मंजुश्रीनगर में स्थित है। कॉलेज हुबली और धारवाड़ के बीच नवलूर रेलवे स्टेशन के पास बना है। यह देश के सबसे बड़े प्राइवेट मेडिकल इंस्टिट्यूशन्स में से एक है और कर्नाटक में सबसे बड़ा है। कॉलेज मेडिसिन और सर्जरी में कोर्सेज प्रोवाइड करता है। Course: कॉलेज MBBS के अलावा, पैरा-मेडिकल, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे कोर्सेज में डिप्लोमा भी प्रोवाइड करता है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET UG स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। एसडीएम कॉलेज की स्थापना 2003 में हुई थी। यह राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस (RGUHS), बैंगलुरू से एफिलिएटेड है।

3. महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (MGIMS), वर्धा

Top 5 medical college india: देश के सबसे सस्‍ते 5 टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इतनी कम सालाना फीस में होगी MBBS महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस MGIMS भारत का पहला ग्रामीण मेडिकल कॉलेज है। यह भारत के महाराष्ट्र के सेवाग्राम में है। इसका मैनेजमेंट कस्तूरबा हेल्थ सोसायटी द्वारा किया जाता है। संस्थान हर साल MBBS के 100 कैंडिडेट्स को इनरोल करता है। इसमें से आधे महाराष्ट्र राज्य से और बाकी आधे शेष भारत से आते हैं। Course: कॉलेज MBBS के साथ-साथ MD और MS की डिग्री और मेडिसिन और सर्जरी में डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर करता है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET UG स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। MGIMS की की शुरुआत 1969 में हुई थी। कॉलेज पहले नागपुर विश्वविद्यालय (1969-1997) से एफिलिएटेड था और वर्ष 1998 से अब यह महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (MUHS), नासिक से एफिलिएटेड है।

4. त्रिची एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तिरुचिरापल्ली

Top 5 medical college india: देश के सबसे सस्‍ते 5 टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इतनी कम सालाना फीस में होगी MBBS त्रिची एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, तिरुचिरापल्ली यह एसआरएम ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस का एक हिस्सा है। यह तमिलनाडु की डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है। Course: कॉलेज MBBS के अलावा, पैरा-मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे कोर्सेज में डिप्लोमा भी प्रोवाइड करता है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET UG स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। त्रिची एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की स्थापना साल 2008 में हुई थी।

5. आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (ACMS), नई दिल्ली

Top 5 medical college india: देश के सबसे सस्‍ते 5 टॉप प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इतनी कम सालाना फीस में होगी MBBS आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (ACMS), नई दिल्ली ACMS, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड एक मेडिकल कॉलेज है। यह आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) द्वारा सपोर्टेड है। यह बेस हॉस्पिटल दिल्ली कैंट, नई दिल्ली के पास स्थित है। इस कॉलेज में हर साल 100 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता है। Course: कॉलेज केवल MBBS कोर्स ऑफर करता है। ऐसे मिलेगा एडमिशन : 12वीं के बाद NEET UG स्कोर के बेसिस पर MBBS कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं। ACMS इंडियन आर्मी द्वारा संचालित एक आर्मी एडेड कॉलेज है और भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों में से एक है। बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web