Ellnabaad top student list: सी.आर.डी.ए.वी. स्कूल की छात्रा जसजीत कौर ने विज्ञान संकाय में किया ऐलनाबाद टॉप
May 16, 2024, 16:25 IST
|
Ellnabaad top student list: शहर के डबवाली रोड पर स्थित सी.आर.डी.ए.वी. स्कूल ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड की परीक्षा परिणाम में एक बार फिर ऐलनाबाद क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम हासिल किया l जिसमें कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम उत्कृष्ट रहा l Ellnabaad top student list: कक्षा 12वीं की परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में जसजीत कौर ने 96.4 अंक लेकर ऐलनाबाद में प्रथम स्थान हासिल किया l सिमरन कौर ने कॉमर्स संकाय में 95.6 अंक हासिल कर ऐलनाबाद में दूसरा स्थान हासिल किया व स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया l Ellnabaad top student list: हर्ष ने 95 अंक लेकर विज्ञान संकाय में ऐलनाबाद में तीसरा स्थान हासिल किया l 12वीं कला संकाय में कुनाल तनेजा ने 94.8 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया l Ellnabaad top student list: 12वीं कक्षा में 29 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की, वहीं केमिस्ट्री में 100 में से 100 अंक हासिल किया l इसी तरह 10वीं कक्षा के परिणाम में नीतीश ने 96.4 अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया , वहीं एंजेल सोनी ने 95.6 अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान व निकिता ने 94.4 अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान हासिल किया l इसी के साथ दसवीं की कक्षा का परिणाम 100% रहा l Ellnabaad top student list: इस शानदार परीक्षा परिणाम को देखते हुए अध्यक्ष ईश कुमार मेहता , डायरेक्टर बलकार सिंह , के.एल. गुप्ता , मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश मेहता , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर तरुण मेहता, प्रिंसिपल कमल मेहता , कोर्डिनेटर मनोज कुमार, बलकार सिंह , डॉ राजन मदन , विकास शर्मा, शरणजीत सिंह,अंग्रेज सिंह ,मीनाक्षी अरोड़ा, गुरप्रीत कौर , प्रेस प्रवक्ता ख्याली राम ने बच्चों को बधाई दी l