home page

Election 2024: बसपा खुलकर कांग्रेस के विरोध में, दीपेंद्र पर लग रहे आरोप

 | 
Election 2024: बसपा खुलकर कांग्रेस के विरोध में, दीपेंद्र पर लग रहे आरोप

Election 2024: बसपा कार्यकर्ताओं को डरा रहे दीपेंद्र के आदमी, ये बर्दाश्त नहीं होगा: राजबीर सोरखी

Election 2024: पत्रकारों से बातचीत में दीपेंद्र और कांग्रेस पर बरसे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशअध्यक्ष राजबीर सोरखी Election 2024: दीपेंद्र ने साजिश रचकर बसपा प्रत्याशी की खरीद फरोख्त की: राजबीर सोरखी बहुजन समाज पार्टी का कार्यकर्ता दीपेंद्र को हराने का काम करेगा: राजबीर सोरखी Election 2024: 7, 19मई। बहुजन समाज पार्टी के रोहतक लोकसभा प्रत्याशी राजेश कुमार बैरागी द्वारा नामांकन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने के बाद माहौल गरमाया हुआ है। इसे लेकर कुछ दिन पहले राजेश को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब रविवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने पत्रकारों से बातचीत की और दीपेंद्र पर करारा हमला बोला। राजबीर सोरखी ने दीपेंद्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दीपेंद्र के आदमी बसपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर कर रहे हैं, उन्हें डरा रहे हैं। हम चुनाव आयोग के संज्ञान में लाना चाहते हैं कि इस तरह बसपा कार्यकर्ताओं को परेशान करना और डराना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सोरखी ने कहा कि कांग्रेस वैसे तो लोकतंत्र बचाने की बात करती है, लेकिन बसपा के प्रत्याशी को दीपेंद्र ने मैनेज कर लिया। कांग्रेस का इतिहास ही काला रहा है। हरियाणा के लोग भगाना कांड, गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड अभी तक भूले नहीं हैं। राजबीर सोरखी ने कहा कि दीपेंद्र ईमानदार होते तो बसपा प्रत्याशी की खरीद फरोख्त न करते। Election 2024: बसपा की लड़ाई भाजपा-कांग्रेस दोनों से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजबीर सोरखी ने कहा कि बसपा की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा दोनों से है। बसपा विचारों पर चलने वाली पार्टी और कार्यकर्ता भी उसी विचारधारा पर आगे बढ़ते हैं। बसपा की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा दोनों से है। लेकिन जिस तरह कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने बसपा प्रत्याशी के साथ सौदा करके ईवीएम से बसपा का चुनाव चिह्न हटवाया है उसका खामियाजा दीपेंद्र को भुगतना पड़ेगा। बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web