home page

HKRN New Vecancy: कौशल रोजगार निगम में निकली भर्तियां, 10 तक करें आवेदन।

 | 
HKRN New Vecancy: कौशल रोजगार निगम में निकली भर्तियां, 10 तक करें आवेदन।

HKRN New Vecancy: इंजीनियर से लेकर योगा इंस्ट्रक्टर के लिए मांगे गए हैं आवेदन

  HKRN New Vecancy: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में एक बार फिर बंपर भर्तियां निकली है। एचकेआरएन ने नौ अलग-अलग श्रेणियों के लिए पदों को विज्ञापित किया है। इंजीनियर से लेकर योगा इंस्ट्रक्टर समेत अन्य पदों को लेकर आगामी 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। HKRN New Vecancy: इसके बाद निगम मैरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करेगा। जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, इनमें सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), सहायक इंजीनियर (मैकेनिकल) बायलर आपरेशन इंजीनियर, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल), जूनियर प्रोग्रमर, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल), सिस्टम ऐनालिस्ट, यूनानी फार्मासिस्ट और योगा इंस्ट्रक्टर के पद शामिल हैं। अलग अलग पदों के लिए डिप्लोमा और अनुभव मांगा गया है। पिछले माह भी एचकेआरएन ने 27 श्रेणियों के लिए भर्ती निकाली थी। इनके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त तक थी। विधानसभा चुनावों से पहले हरियाणा सरकार भर्ती को लेकर गंभीर है। इसी कारण लगातार भर्ती निकाली जा रही है।  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web