Peris Olympic 2024: दिवंगत माता-पिता को समर्पित की जीत
Peris Olympic 2024: पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के 57kg वेट कैटेगरी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हरियाणा के अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हरा दिया। अमन ने भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिलाया है। अमन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है। Peris Olympic 2024: अमन के दादा मांगेराम सहरावत ने कहा कि पोता गोल्ड मेडल से चूक गया, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल ले आया। हम बहुत खुश हैं। गोल्ड मेडल की कमी को पोता अगले ओलंपिक में पूरा करेगा। हमें बहुत अच्छा लग रहा है। Peris Olympic 2024: अमन के भाई सतबीर सहरावत ने कहा कि पेरिस ओलिंपिक टिकट क्वालीफाई होते ही उसने परिवारवालों से वादा किया था कि वह गोल्ड मेडल जीत पर ही वापस लौटेगा। हालांकि वह गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया, लेकिन ब्रॉन्ज मेडल से उसकी भरपाई हो गई। मेडल आना ही हमारे लिए खुशी की बात है।