News Hub
home page

Vinesh phogat की हिमायत में आप का जोरदार प्रदर्शन

 | 

बीजेपी ने Vinesh phogat मामले को पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला : हैप्पी रानियां

Vinesh phogat गोल्ड मेडल के लिए बढ़ रही थी तो मोदी जी की तरफ से बधाई संदेश तक नहीं आया : हैप्पी रानियां न सही तरीके से विनेश का पक्ष रखा गया और न ही सपोर्ट स्टाफ का ढंग से साथ मिला : गदरना इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी Vinesh phogat और उनके परिवार के साथ : हैप्पी रानियां Ellnabaad, रमेश भार्गव ✒️ आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में Vinesh phogat के समर्थन में सड़कों पर उतरी और उनके समर्थन में एकजुटता दिखाई। इसी कड़ी में सिरसा में भी जिला अध्यक्ष हैप्पी रानियां के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता Vinesh phogat के समर्थन में सड़को पर उतरे और प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि विनेश फोगाट मामले को बीजेपी सरकार ने पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला। इससे पता चलता कि बीजेपी हरियाणा के लोगों से नफरत करती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार हरियाणा के लोगों से नफरत करती है। जब हरियाणा की बेटी विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल के लिए बढ़ रही थी, तो लोग सिल्वर मेडल जीतने की बधाइयां दे रहे थे। लेकिन, मोदी जी की तरफ से कोई बधाई का संदेश नहीं आया। न ही हरियाणा के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेताओं का कोई संदेश नहीं आया। उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता था कि विनेश फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। लेकिन, बीजेपी नेताओं को शायद ये पता था कि कुछ और होने वाला है। हमें ये बाद में पता चला कि 100 करोड़ लोगों के देश को 100 ग्राम की साजिश में उलझा दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी रूस और यूक्रेन की लड़ाई को रुकवाने का दम भरते हैं। लेकिन, ओलंपिक में हमारी बेटी-हमारी बहन के साथ जो घटना घटी, उसको रोकने में प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार विफल रही। लोकसभा अध्यक्ष कुलदीप गदराना ने कहा न सही तरीके से विनेश का पक्ष रखा गया। ना ही बाकी सपोर्ट स्टाफ का ढंग से साथ मिला। विशेषज्ञों की राय के अनुसार, सिल्वर मेडल सुनिश्चित किया जा सकता था। लेकिन, विनेश को प्रतियोगिता से अयोग्य करार दे दिया गया। हमारे सारे ओलंपिक से जुड़े ये सब देखते रहे। जब सिल्वर मेडल सुनिश्चित हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी पूरी रात में एक ट्वीट भी नहीं कर सके। अपने मन की बात नहीं कह पाए। ये सब देश के लोगों में शंका पैदा करते हैं कि कहीं हमारी बेटियों के खिलाफ कोई साजिश तो नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जिस तरीके का बीजेपी सरकार का बेटियों के साथ व्यवहार रहा है। प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार ना तो इन बेटियों के साथ जंतर मंतर पर खड़ी हो पाई, ना ही ओलंपिक में अत्याचार हुआ वहां खड़ी हो पाई। इस पूरे मामले में बीजेपी की केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने जनता को निराश किया है। अभी भी सीएम कह रहे हैं वही सम्मान मिलेगा जो सिल्वर मेडलिस्ट को मिलता है, विनेश ने पूरी दुनिया और देश का दिल जीता है। वो हमारी नजरों में गोल्ड मेडलिस्ट से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि ये हमेशा याद रखा जाएगा, कैसे ओलंपिक में विनेश फोगाट से उनका गोल्ड साजिश करके छीन लिया गया। हम सब इस मुश्किल घड़ी ने विनेश फोगाट और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। हम और आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को भी फर्जी केस बनाकर जेल में डाल दिया है। बीजेपी हरियाणा के लोगों और हरियाणा की तरक्की से नफरत करती है। हरियाणा के लोगों को जुमलों में फंसा कर रखना चाहती है जो हरियाणा के लोगों को मंजूर नहीं है। प्रदर्शन में जिला सचिव शाम मेहता, पूनम गोदारा, कविता नागर, प्रदीप सचदेवा, वीरेंद्र ऐडवोकेट, मैक्स साहुवाला, हंस राज सामा, जसदेव निक्का, बलविंद्र बराड़, गुरभेज गिल, अनिल चंदेल, रोहतास तेतरवाल, जतिन वर्मा, अभिषेक गोदारा, कर्मजीत कौर, जीतो बाई, राज कुमार वाधवा,विजय मास्टर, तारा चंद, हनुमान जांदू, जगतार सिंह, विक्रम, मास्टर हरबंस लाल, सहित अनेक आप नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web