home page

Dada Goutam लेने जा रहे हैं बड़ा राजनीतिक फैसला! नारनौंद में बुलाई बड़ी पंचायत... दूसरे दल कर सकते हैं रुख

 | 
Dada Goutam लेने जा रहे हैं बड़ा राजनीतिक फैसला! नारनौंद में बुलाई बड़ी पंचायत... दूसरे दल कर सकते हैं रुख

Dada Gautam is going to take a big political decision!

Dada Goutam: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज होती जा रही है। खासकर जननायक जनता पार्टी में इस वक्त भारी उथल-पुथल मची हुई है, लगातार उनके नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं। जननायक जनता पार्टी की हालत इस कदर खराब हैं कि पार्टी अपने संगठन की घोषणा करने में भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

Dada Goutam : जेजेपी विधायक ले सकते हैं बड़ा फैसला

ऐसे में जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है। दरअसल पार्टी के नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम कल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। दरअसल दादा गौतम ने नारनौल में एक बड़ी पंचायत बुलाई है जिसमें वह अपनी आगे की राजनीतिक पारी को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

लोकसभा चुनाव में जेजेपी से कर चुके बगावत

आपको बता दें कि नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम साल 2019 में जब से विधायक बने हैं वह पार्टी से नाराज ही दिखाई दिए हैं। वह सार्वजनिक मंचों पर भी पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। लोकसभा चुनाव में भी दादा गौतम ने पार्टी लाइन से हटते हुए बीजेपी का साथ देने की बात कही थी।"
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web