Haryana News: जींद के गांव निडानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह।
Haryana News: अचानक लग्जरी गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी की सवारी करने लगे मुख्यमंत्री सैनी, बन गया चुनावी चर्चा का विषय Cm Nayab मुख्यमंत्री बनने के बाद कईं प्रकार की नई परिपाटी की शुरूआत करने वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जींद में एक नया चेहरा दिखाई दिया है।
Haryana News: पिक्चर ऑफ़ द डे जींद के निडानी गांव से गुजरते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने काफिले को छोड़कर सड़क से गुजर रही एक बैलगाड़ी में बैठ गए।
Haryana News: मुख्यमंत्री ने ना केवल बैलगाड़ी की सवारी की, बल्कि खुद ही बैलगाड़ी चलाई भी।
हालांकि इस दौरान बैलगाड़ी लेकर जाने वाली महिला उनकी बगल में ही बैठी रही। मुख्यमंत्री की ओर से की गई बैलगाड़ी की सवारी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई इसे लेकर चर्चा करने में लगा है। पुंडरी से जींद जाते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बैलगाड़ी से सफ़र कर गांव में कृषि क्षेत्र से जुड़ी मातृ शक्ति से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना l जींद से मुख्यमंत्री समालखा के लिए निकल गए