Haryana News: जींस चप्पल में आ रहे अधिकारियों के लिए हरियाणा की लेडी IAS अफसर का कड़ा आदेश जारी
Aug 29, 2024, 06:55 IST
| Haryana News: हरियाणा की लेडी IAS अफसर का आदेश: अधिकारी-कर्मचारी जींस पहन ड्यूटी पर न आएं; कमिश्नर बोलीं- जींस-चप्पल में आ रहे थे
Haryana News: हरियाणा में IAS अधिकारी नेजूनियर अधिकारियों और कर्मचारियों के ऑन ड्यूटी जींस पहनने पर रोक लगा दी है।
हिसार नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा ने यह आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम कर्मचारियों-अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान जींस के बजाय फॉर्मल ड्रेस में आना होगा। इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं। Haryana News: निगम कमिश्नर वैशाली ने आदेशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। जिसके बाद सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आदेश भेज दिया गया है। कर्मचारियों में कमिश्नर के आदेश पर नाराजगी है* लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा है। यहां तक कि हिसार से विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। डॉ. वैशाली शर्मा ने 27 अगस्त को ही हिसार में निगम कमिश्नर का चार्ज संभाला है। वहीं आदेश के पीछे डॉक्टर वैशाली ने कहा कि यहां कर्मचारी जींस-चप्पल पहनकर ऑफिस आ रहे थे, इस वजह से ये आदेश जारी करना पड़ा।