home page

Ellnabaad News: भारत विकास परिषद द्वारा.हरियाणा नर्सिंग कॉलेज में समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

 | 
Ellnabaad News: भारत विकास परिषद द्वारा.हरियाणा नर्सिंग कॉलेज में समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन

Ellnabaad News: भारत विकास परिषद शाखा ऐलनाबाद द्वारा आज हरियाणा नर्सिंग कॉलेज में समूहगान प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

  Ellnabaad News: आज के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार जी गोदारा व श्री पवन जी सिहाग और विशिष्ट अतिथि श्री राजीव जी धानुका थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रदीप जी गाबा रानिया द्वारा की गयी। जज की निष्पक्ष भूमिका श्री विक्रम कुमार जी व अमित कुमार जी द्वारा बहुत ही अच्छे तरीके से निभाई गई। मंच संचालन श्री प्रवीण जी शर्मा द्वारा बहुत ही सुनियोजित तरीके से किया गया । खाने पीने का सुव्यवस्थित प्रबंध श्री मनजीत जी ढींगरा द्वारा किया गया है । आज के इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय कार्यक्रम संयोजक श्री प्रवीण जी पारीक व उनकी पूरी टीम को जाता है। आज की इस प्रतियोगिता मे.डी ए वी पब्लिक स्कूल प्रथम व निवेदिता पब्लिक स्कूल द्वितीय और मिठी सुरेरा गर्ल्स गवर्नमेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। कुल नौ टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी बच्चों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। बच्चों को व स्कूल को मुख्य अतिथि और परिषद परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी सपरा, श्री सुरेंद्र जी गुप्ता, श्री के सी छापोला, श्रीमंजीत जी ढींगरा, श्री सूर्य प्रकाश जी टांटिया, श्री श्याम लाल जी गिद्ङा, श्री श्याम सुंदर जी जालान, श्री अनिल जी सोनी, श्री चंदूलाल जी चांदोरा, श्री प्रवीण जी पारीक, श्री प्रवीण जी शर्मा, श्री पीयूष जी शर्मा, श्री नरेंद्र जी बढैच. श्री नाथूराम जी बरावङ, श्री महेंद्र जी वर्मा, डाॅ राजगोपाल जी बेनीवाल, श्री नरेश जी तनेजा, डॉक्टर पुरुषोत्तम जी गोदारा, श्री भूप सिंह जी घासोलिया, राजरानी जी गुप्ता, श्रीमती उषा मेहता, श्रीमती प्रेमलता जी सपरा, महिला प्रमुख श्री गीता जी बेनीवाल, शाखा सचिव श्रीमती अंजू जालान आदि सदस्यों ने भाग लिया व बच्चों को आशीर्वाद दिया।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web