Haryana News: एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने छोड़ी पार्टी
Haryana News: टिकट कटने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी पंचकुला की पूर्व मेयर और कांग्रेस नेत्री उपेन्द्र कौर अहलूवालिया नलवा में कांग्रेस नेता संपत सिंह ने भी दिखाए बागी तेवर,कार्यकर्ताओं की बुलाई मीटिंग टिकट कटने से नाराज बल्लभगढ़ से कांग्रेस नेत्री शारदा राठौर आज निर्दलीय भरेंगीं नामांकन तिगांव से टिकट न मिलने पर निर्दलीय नामांकन भरेंगे पूर्व कांग्रेस विधायक ललित नगर भिवानी के बवानी खेड़ा हल्के से कांग्रेस की टिकट कटने के बाद मास्टर सतबीर रतेरा ने पार्टी से की बगावत, निर्दलीय भरेंगे पर्चा Haryana News: भिवानी से पूर्व विधायक रामकिशन ने भी कांग्रेस के भी उठे बगावती सुर, बुलाई कार्यकर्ताओं की मीटिंग अंबाला छावनी से पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने छोड़ कांग्रेस का दामन, निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव पानीपत शहरी सीट से पूर्व विधायक रोहिता रेवाड़ी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, निर्दलीय चुनाव लड़ने के आसार पानीपत ग्रामीण से विजय जैन के बगावती बोल, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव