Sirsa News: अभय चौटाला और गोपाल कांडा मिलकर सिरसा सीट पर गोकुल सेतिया को हराने में लगे हैं, बीजेपी ने यहां डम्मी उम्मीदवार उतारा है
Sirsa News: ऐलनाबाद में अभय चौटाला चुनाव लड़ रहे है। यहां जेजेपी और बीजेपी ने डम्मी उतारे हैं. रानियां में रणजीत चौटाला और अभय चौटाला का बेटा अर्जुन चौटाला आमने सामने हैं, जेजेपी ने यहां रणजीत चौटाला को समर्थन दे रखा है. डबवाली में जेजेपी से दिग्विजय चौटाला और इनेलो से आदित्य चौटाला आमने सामने हैं, कांग्रेस से अमित सिहाग है। यहां रणजीत ने दिग्विजय को समर्थन दे रखा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने उचाना सीट पर पैर फंसा रखा है. फतेहाबाद सीट से इनेलो की सुनैना चौटाला चुनाव लड़ रही है. टोहाना सीट से ओमप्रकाश चौटाला का दोहता कर्ण कुणाल चुनाव लड़ रहा है. (Sirsa News) ओमप्रकाश चौटाला, अजय चौटाला, नैना चौटाला, नैना चौटाला, कर्ण चौटाला कहीं से प्रत्याशी नहीं हैं.