home page

New Wheat Variety: एकड़ में 15 नहीं, 35 कुंटल गेहूं की होगी पैदावार... ये किस्म आपको करेगी मालामाल

 | 
New Wheat Variety: एकड़ में 15 नहीं, 35 कुंटल गेहूं की होगी पैदावार... ये किस्म आपको करेगी मालामाल

New Wheat Variety: इस नई किस्‍म से किसान होंगे मालामाल!

New Wheat Variety: किसान साथियो आपको बता दें कि भारतीय गेहूं अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने गेहूं की पांच नई किस्में विकसित की हैं. दोस्तों गेहूं की ये वेरायटी किसानी में क्रांति ला सकते हैं. कृषि विज्ञानियों का दावा किया गया है कि इस नई किस्म से एक एकड़ में 35 कुंटल तक की पैदावार होगी.

New Wheat Variety: ये किस्म बदल देगी किसानों की किस्मत

संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की नई किस्म डीबीडब्ल्यू 327 से किसानों की किस्मत बदलेगी. प्रति हेक्टेयर 80 क्विंटल तक उत्पादन मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो किसानों के लिए ये बड़ी सौगात है. अन्नदाता का बुरा वक्त बीतने वाला है. संस्थान के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक, उन्होंने गेहूं की नई किस्म डीबीडब्ल्यू 327 को विकसित किया है, जो फसल विज्ञान तकनीकों की श्रेणी में सर्वोत्तम है. इस किस्म में बीमारी का प्रकोप बिल्कुल नहीं होता और इसका उत्पादन 80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. अगर एकड़ की बात करें तो अभी 15 से 20 क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है, लेकिन नई किस्‍म से किसान एक एकड़ में 30 से 35 क्विंटल गेहूं पैदा कर सकेंगे.

New Wheat Variety: इन किसानों को होगा फायदा

डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गेहूं की नई किस्म डीबीडब्ल्यू 327 पर विपरीत मौसम का भी फर्क नहीं पड़ता. जैसे अगर बारिश कम होती है, धूप ज्यादा है या फिर ठंड कम है तो उसमें भी इस गेहूं की किस्म की पैदावार कम नहीं होती. वहीं इसका फायदा अधिकतर हरियाणा, पंजाब , पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसानों को होगा, क्योंकि यहां की जमीन इस बीज के लिए ठीक है. ये बीज हम किसानों को उपलब्ध करवाएंगे, जिसका फायदा किसानों को काफी होगा.  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web