New Wheat Variety booking: गेहूं की नई किस्मों के लिए शुरू हुई बुकिंग

New Wheat Variety booking: गेहूं की इन किस्मों की कर सकते हैं बुकिंग

प्रिय किसान साथियो जेसा की आप सभी जानते हो गेंहू की बिजाई का समय नजदीक आ रहा है और सभी अनुसंधान संस्थान बीज की उन्नत किस्मों को बाजर से किसानो तक पहुचाने के लिए धरातल पर काम करना शुरू कर दिया है.

भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान करनाल के पोर्टल पर संस्था द्वारा विकसित की गई गेहूं की उन्नत किस्में जैसे करण वैदेही (DBW 370), करण वृंदा (DBW 372), करण वरुणा ( DBW 372), करण शिवानी (DBW 327), करण आदित्य ( DBW 332), करण वैष्णवी ( DBW 303), करण वंदना ( DBW 187), करण नरेंद्र ( DBW 222), करण ऐश्वर्या ( DBW 296), करण प्रेमा ( DBW 316), करण बोल्ड ( DBW 377), करण शिवांगी (DBW 359), करण मंजरी ( DDW 55), DDW 47, DDW 48 आदि किस्मों के बीजों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।

New Wheat Variety booking: आप बीज की ऑनलाइन बुकिंग के लिए अनुसंधान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.iiwbrseed.in पर आवेदन कर सकते हैं.

गेहूं की उन्नत एवं नई किस्में किसानों को उपलब्ध कराने के लिए 17 सितम्बर 2024 से बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

किसान अपनी भाषा का चयन कर पोर्टल पर बीज की बुकिंग कर गेहूं के बीज लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसानों को उनके क्षेत्र के अनुसार अनुशंसित किस्मों के बीज उपलब्ध कराये जाएँगे।

  • एक किसान को गेहूं की उन्नत किस्म का 10 किलो का बीज मिलेगा।
  • यह बीज किसानों को 50 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलेगा। 
  • किसान को 10 किलो के एक बैग के लिए 500 रुपये देने होंगे।
  • किसानों को गेहूं की डिलेवरी 10 अक्टूबर के बाद मिलना शुरू हो जाएगी।

किसान आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पासवर्ड बनाकर अपनी पसंदीदा गेहूं किस्म का चयन कर उसकी बुकिंग कर सकते हैं।

New Wheat Variety booking: गेहूं की उन्नत किस्म की बुकिंग कैसे करें

किसान भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (ICAR–IIWBR) के पोर्टल पर गेहूं के उन्नत किस्मों की बुकिंग कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को www.iiwbrseed.in लिंक पर जा कर आवेदन कर सकते हैं जिनके लिए आप इस वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख कर शर्तों व नियमों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button