home page

Haryana Result: हरियाणा में जल्द जारी हो सकता है ग्रुप-C का रिजल्ट, HSSC ने खोला ये Portal

 | 
Haryana Result: हरियाणा में जल्द जारी हो सकता है ग्रुप-C का रिजल्ट, HSSC ने खोला ये Portal
Haryana Result : हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुसहखबरी आई है, जिन युवाओं ने Group-C का एग्जाम दिया था। उन युवाओं के लिए ये खबर सामने आई है की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को ग्रुप-सी की लंबित 24 हजार से ज्यादा भर्तियों का रिजल्ट जारी करने को तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी आयोग का परमिशन नहीं मिली है, लेकिन अब आयोग ने उम्मीदवारों के लिए वरीयता Portal को खोल दिया है। इसके माध्यम से उम्मीदवार ग्रुप-सी के अपने मनपसंद पदों को भर सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्तूबर 2024 रात 11:59 बजे तक उम्मीदवार अपनी वरीयता दर्ज करवा सकते हैं। इस तारीख के बाद में किसी भी तरह से वरीयता दर्ज नहीं की जा सकेगी। आयोग का कहना है कि मेरिट के आधार पर जो भी उम्मीदवार उसके लिए योग्य होगा, उसकी नियुक्ति उन्हीं पदों पर कराई जाएगी। इस संबंध में आयोग ने नोटिस भी जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया है कि वरीयता के लिए भौतिक रूप से किसी भी प्रकार के कोई भी पत्र मान्य नहीं होंगे। केवल Portal के माध्यम से ही वरीयता के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि कोई पद रिक्त रह जाता हैं तो उसका डाटा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पास उपलब्ध होगा, जिससे भविष्य में पुनः विज्ञापन में आसानी होगी। उम्मीदवारों की ओर से इस Portal के माध्यम से जो वरीयता दर्ज करवाई जाएगी, केवल वही मान्य होगी।  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web