Railway News : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर मोतीचुर-रायवाला रेलखण्ड के मध्य स्थित ब्रिज सं. 57 पर अनुरक्षण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगा:-
आंषिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) 1. गाडी संख्या 14888, बाडमेर-ऋषिकेश रेलसेवा जो दिनांक 06.10.24 को बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हरिद्वार तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार-ऋषिकेश स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। 2. गाडी संख्या 14816, ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 07.10.24 को ऋषिकेश के स्थान पर हरिद्वार से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा ऋषिकेश-हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
रेगुलेट रेलसेवाएं 1. गाडी संख्या 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 06.10.24 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली मण्डल पर 01 घंट 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।