home page

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्धसैनिक बल और 60 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात

 | 
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, अर्धसैनिक बल और 60 हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले Vidhansabha Election से पहले प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 225 कंपनियां और 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। हरियाणा के DGP की मानें, तो चुनाव से पहले 11,000 एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) भी तैनात हैं। ताकि, चुनाव की प्रक्रिया को प्रभावी और सुरक्षित ढंग से पूरा कराया जा सके। जानकारी के अनुसार, हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर ने कहा कि राज्य में सबसे ज्यादा पैसा गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला में बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में 60 करोड़ रुपए से ज्यादा की वसूली की गई है। नूंह क्षेत्र को अत्यधिक संवेदनशील माना गया है। ऐसे में नूंह में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।" इसके अलावा DGP कपूर ने जनता से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जनता के सहयोग की जरूरत है।" बता दें कि हरियाणा में अपनी 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को चुनाव होगा। वहीं वोटो की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।  
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web