Buffalo Breed: भैंस की ये नस्ल किसानों को कर देगी मालामाल, दूध बेचकर कमाएं तगड़ा मुनाफा
Buffalo Breed: भारत के ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में किसानों के बीच भैंस पालन काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। क्योकिं यह आय का एक अच्छा स्रोत है। आजकल गांवों में लोग खेती के साथ-साथ भैंस पालन करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। भैंस पालन से बेहतर दूध उत्पादन के लिए अच्छी प्रजातियों का चुनना भी जरूरी है।
अगर आप भी एक अच्छी भैंस का पालन कर मोटा मुनाफा कमाना चाहते है तो आपको ज्यादा दूध देने वाली भैंसों की नस्लों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसे में हम आज आपको भैंस की ऐसी 4 प्रमुख प्रजातियों के बारे में बताने वाले है, जो कुछ ही दिनों में आपको मालामाल बना देगी।
मुर्रा नस्ल
मुर्रा नस्ल की भैंस किसानों के लिए बेहद लाभदायक होती है। इस भैंस की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक होती है। इस भैंस का सिर, पूंछ और पैर पर सुनहरे रंग के बाल भी मिलते हैं। मुर्रा भैंस की गर्भावधि करीब 310 दिन की होती है। अगर इसकी अच्छी देखभाल हो तो ये भैंस हर दिन में 20 से 30 लीटर तक दूध देती है।
जाफराबादी नस्ल
इस नस्ल की भैंसे गुजरात के गिर के जंगलों में पाई जाती है। जाफराबादी भैंस के दूध में 8 फीसदी फैट होता है। भैंस की ये प्रजाति हर दिन 30 से 35 लीटर दूध देती है, जबकि एक ब्यांत में 2,000 लीटर से अधिक दूध दे सकती है।
सुरती नस्ल
इस नस्ल की भैंसे मुख्य रूप से गुजरात में पाई जाती है। इसका रंग भूरा और सिल्वर ग्रे होता है, साथ ही त्वचा काले या भूरे रंग की होती है। सुरती नस्ल की भैंस एक ब्यांत में औसतन 1700 से 18000 लीटर दूध देती है। इस भैंस की कीमत 50,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक होती है।
मेहसाणा नस्ल
ये भैंस काले, भूरे और सलेटी रंग की पायी जाती है और यही इसकी पहचान है। दूध उत्पादन के लिए भैंस की यह नस्ल बहुत अच्छी मानी जाती है। यह प्रतिदिन 5 - 8 लीटर तक दूध देती हैं और इसकी कीमत 50 हजार से 1 लाख रुपये तक है, हालांकि जगह के हिसाब रेट घटता- बढ़ता रहता है।