Haryana Mandi News: हरियाणा में आज से शुरू हुई सरसों की सरकारी खरीद शुरू... जाने गेहूं की कब होगी शुरू.....
Mar 16, 2025, 06:20 IST
|
इस बार सरकार ने सरसों के समर्थन मूल्य में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। अब सरकार ने 5950 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। सरकारी खरीद करने के लिए हैफेड एजेंसी को नियुक्त किया गया है।
सरसों की फ़सल पक कर तैयार हो चुकी हैं किसानों को फ़सल बेचने के लिए कोई परेशानी ना आये इसके लिए सरकार ने प्रबंध किये हुए हैं इस बार सरसों की खेती में किसानों की बल्ले बल्ले होने वाली हैं
इस बार हरियाणा सरकार सरसों के एम एस पी ( MSP ) को 300 बढ़ा दिए हैं अब सरसों की फ़सल को सरकारी मूल्य 5950 पर खरीदा जायेगा ।
तो वहीं गेंहू की सरकारी खरीद एक अप्रेल से शुरू होंगी इस बार गेहूं 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
उन्होंने बताया कि आगामी एक अप्रैल को गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि मंडियों में किसानों के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था की गई है.
शौचालय साफ किए गए हैं. साफ-सफाई पूरी तरह से की गई है. उन्होंने कहा कि रात को लाइट का पूरा प्रबंध किया गया है. यदि बारिश आती है, तो उसके लिए भी पर्याप्त संख्या में तरपालों का पूरा प्रबंध की व्यवस्था की गई है ।