Mandi Bhaav : हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में फसलों के दाम, देखें किस रेट पर बिक रही फसलें
Oct 6, 2024, 10:22 IST
|
Mandi Bhaav : हरियाणा की मशहूर और सबसे फेमस अनाज मंडी सिरसा में किस रेट पर फसलें बिक रही है । हरियाणा के सिरसा अनाज मंडी में आज रविवार को अवकाश होने पर बोली नहीं हुई। हरियाणा की सिरसा मंडी में सोमवार को फिर से फसलों की बोली होगी। आइए जाने हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में फसलों का क्या भाव चल रहा है...देखें भाव मूंग 7021 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं बिका 2265-2665 प्रति क्विंटल प्राईवेट नरमा का भाव 7540 रुपये प्रति क्विंटल कपास का भाव 7750 रुपये प्रति क्विंटल जौ का भाव 2111 रुपये प्रति क्विंटल 1509 धान 2980 रुपये प्रति क्विंटल चना का रेट 7411 रुपये प्रति क्विंटल सरसों का रेट 6370 रुपये प्रति क्विंटल ग्वार का रेट 5285 रुपये प्रति क्विंटल