भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने करवाया श्री सुखमणि साहब का पाठ
भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने करवाया श्री सुखमणि साहब का पाठ
ऐलनाबाद, 29 मार्च। स्थानीय सिरसा रोड पर स्थित भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के कार्यालय में चल रहे श्री सुखमणि साहब के पाठ का आज भोग डाला गया।
इस अवसर पर भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों, इससे जुड़े ठेकेदारों, आढ़तियों, व्यापारियों व उपस्थितजनों ने सुख शांति एवं आपसी भाईचारे की कामना करते हुए अरदास की।
इस कार्यक्रम में गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया। जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से गुरु का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ठेकेदारों व कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के आगामी गेंहू के सीजन में माल की ढुलाई को लेकर बैठक की।
बैठक में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सीजन में माल ढुलाई के रेट तय करते हुए उसकी लिस्ट भी जारी की।
उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं के सीजन में यहां सारी गाड़ियां भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ही उपलब्ध करवाएगी। कोई भी बाहर की गाड़ी यहां नही लगने दी जाएगी।
इस बार जो भी ठेकेदार माल ढुलाई का ठेका ले वह ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की रेट लिस्ट के अनुसार ही ऊंचे रेट पर ही अपना ठेका ले।
भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन इसी नई रेट लिस्ट के हिसाब से काम करेगी।
इस अवसर पर भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की प्रधान कमलेश शर्मा व बृजलाल लोहिया, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जय सिंह गोरा, मैनेजर कुलदीप सिंह गिल, सुखदेव सिंह शहीद, नानक सिंह संधू, बालकरण सिंह भुल्लर, मलकीत सिंह भिंडर, गुरबख्श सिंह विर्क, सुखपाल सिंह चोटिया, गुरप्रीत सिंह सरां, अशोक अरोड़ा व अन्य कई गणमान्यजन व ड्राइवर बंधु भी मौजूद थे।
ऐलनाबाद की भाईचारा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्री सुखमणि साहब के पाठ के भोग पर उपस्थितजन।