धारा 144: सिरसा के साथ इन शहरों में भी धारा 144 लागू
धारा 144: हरियाणा में सिरसा के जिलाधीश RK Singh ने चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही पोस्ट ग्रेजुएट, अंडर ग्रेजुएट व बीएड की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर आपराधिक प्रक्रिया 1973 की धारा 144 लागू करने के आदेश पारित किए हैं। परीक्षाओं के लिए जिला में 2 दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिलाधीश आर के सिंह आदेशों के मुताबिक परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में 5 या इससे अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं हो सकते।
धारा 144: ये अधिकारी कर सकेंगे प्रवेश केवल ड्यूटी करने वाले कर्मचारी व अधिकारी ही प्रवेश कर सकते है। परीक्षा केंद्रों के नजदीक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि ये आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस व कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। आदेशों की अवहेलना करने वाले तथा असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा तथा उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
धारा 144: ये बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र जिला में ये परीक्षाएं राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा, राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा, सीएमके नेशनल गर्ल्स महाविद्यालय सिरसा, शाह सतनाम जी गर्ल्स महाविद्यालय एवं शाह सतनाम जी ब्वायज महाविद्यालय सिरसा, जननायक चौ. देवीलाल मेमोरियल कॉलेज बरनाला रोड़ सिरसा, चौ. केआर मेमोरियल डिग्री कॉलेज (कन्या) जमाल, माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढां, एमपी महिला महाविद्यालय डबवाली, डा. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डबवाली, श्री गुरु हरी सिंह कॉलेज श्रीजीवन नगर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसी के साथ ही चौ. मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद, जनता गर्ल्स कॉलेज ऐलनाबाद, सीआरडीएवी डिग्री कॉलेज ऐलनाबाद, चौ. देवीलाल मेमोरियल स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पन्नीवाला मोटा, जननायक चौ. देवीलाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग सिरसा, राजकीय कन्या महाविद्यालय कालांवाली, राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के साथ-साथ चौ. देवीलाल विद्यालय विद्यालय के टैगोर भवन, सीवी रमन भवन, डा. भीमराव अंबेडकर भवन, डा. एपीजे अब्दुल कलाम भवन, यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडीज सीडीएलयू सिरसा व भगवान श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ एजुकेशन मंडी डबवाली बनाए गए परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.