home page

स्कूल को मान्यता देने के एवज में रिश्वत मांगी अधिकारी पर होगी कार्यवाही

 Action will be taken against the officer who demanded bribe in exchange for giving recognition to the school
 | 
 

स्कूल को मान्यता देने के एवज में रिश्वत मांगी अधिकारी पर होगी कार्यवाही

हिसार के जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल पर स्कूलों को मान्यता देने के मामले में स्कूल संचालकों से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है जिसके बाद उनके खिलाफ सरकार की ओर से ये कार्रवाई की गई है. प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधिमंडल ने पिछले दिनों हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि डीईओ स्कूलों को मान्यता देने के मामले में लाखों रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं. आरएसएस से जुड़े स्कूल संचालक से बारह लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगाया गया. आरएसएस के नेता ने रुपये नही दिए तो स्कूल की कमी निकाल कर स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया गया था. स्कूल की नैगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी थी. प्रतिनिधि मंडल ने मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सीएम को सौंपा था. वहीं पूरे मामले पर प्रदीप नरवाल का कहना है कि उनके पास सस्पेंशन के ऑर्डर फिलहाल नहीं पहुंचे हैं. उनकी रिटायरमेंट 31 मार्च को है.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web