home page

शादी के 14 साल बाद पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार, पति ने कहा - हाईट, उम्र और रंग…

 | 
शादी के 14 साल बाद पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार, पति ने कहा - हाईट, उम्र और रंग…
हरियाणा के करनाल से पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है, जैसा की रिपोर्ट में पति ने बताया की पांचों बच्चों को भी अपने साथ ले गई। पति ने रोते हुए थाने में तहरीर दी। बोला- एक युवक मेरी बीवी को बहला फुसलाकर साथ ले गया है। मुझे डर है कि कहीं मेरे मासूम बच्चों के साथ कुछ गलत न हो जाए। Police ने मामला दर्ज कर शख्स की पत्नी और बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। शादी सात जन्मों का बंधन होता है। लेकिन कब कैसे और किस कारण टूट जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। कई बार तो सालों साल की शादी भी टूटने की खबर सामने आती हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है हरियाणा के करनाल से। यहां एक शादीशुदा महिला ने पति संग 14 साल का रिश्ता तोड़ प्रेमी संग घर से भाग गई। साथ में अपने पांच बच्चों को भी ले गई। पति को इसकी भनक लगी तो दौड़ा-दौड़ा वो थाने पहुंचा। रोते-हुआ Police अधिकारी को बोला- साहब मेरी बीवी अपने प्रेमी मेरे मासूम बच्चों को भी लेकर भाग गई है। उन्हें ढूंढने में मेरी मदद कीजिए। Police ने पीड़ित शख्स की तहरीर पर मामला दर्ज करके उसकी पत्नी और पांचों बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पति ने Police को बताया- साहब हमारी शादी 14 साल पहले हुई थी। हमारे 5 बच्चे हुए। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 12 साल, दूसरे बेटे की उम्र 10 साल, तीसरी बेटी की उम्र 8 साल, चौथी बेटी की उम्र 6 साल और सबसे छोटी बेटी की उम्र 8 माह है। मेरी पत्नी को गांव जुड़ला निवासी एक व्यक्ति बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गया है। मुझे डर है कि कहीं मेरे छोटे छोटे बच्चों के साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

हाईट, रंग और उम्र

मिलीं जानकारी के अनुसार Police ने जब शिकायतकर्ता से फोटो मांगी तो उसने उनकी डिटेल देना शुरू किया। बोला- पत्नी की उम्र 34 साल है, लंबाई 5 फुट, और रंग गेहुंआ है। सबसे बड़ी बेटी 12 साल की है, जिसकी लंबाई 4 फुट 3 इंच और चेहरा लंबूतरा है। बेटा 10 साल का है, उसकी लंबाई 3 फुट 6 इंच और चेहरा लंबूतरा है। एक 6 साल की बेटी है, उसका चेहरा गोल और रंग गेहुंआ है और सबसे छोटी बेटी महज 8 माह की है।

क्या बोले ASI?

जुंडला Police ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया। एएसआई जितेंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता पति ने अपनी पत्नी और बच्चों के गायब होने की शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। एक व्यक्ति पर उसने अपनी पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web