home page

Amazon Buffalo: Amazon पर अब सिर्फ 4 हजार रुपये में मिल रही भैंस, डिस्काउंट जान उड़ रहे लोगों के होश

 | 
Amazon Buffalo: Amazon पर अब सिर्फ 4 हजार रुपये में मिल रही भैंस, डिस्काउंट जान उड़ रहे लोगों के होश

Amazon Buffalo: यहा भेंस का रेट जान आप रह जाएंगे दंग

Amazon Buffalo: हाल ही में इंस्टाग्राम पर अमेज़न का एक अनोखा विज्ञापन देखा गया है. इसमें एक भैंस दिखाई दे रही है, और इसके नीचे की ओर ‘Shop Now’ लिखा है. इस विज्ञापन को देखकर किसी का भी सिर घुम जाएगा. तो आइए जानते हैं आखिर इसकी पूरी कहानी क्या है. Amazon Buffalo: सोशल मीडिया पर दोस्तों इन दिनों वेबपेज पर एक ऐड वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन को देखर आपका सिर चकरा जाएगा। कुछ ऐसा ही आपके साथ कभी न कभी हुआ जरूर होगा। आपको बता दे मौजूदा समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर स्क्रोल करते समय एक अमेजॉन का ऐड दिखाई देता है। इसका स्क्रीनशॉट लगाया गाय है। इस ऐड पर जब पहली नजर पर पड़ती है तो ये आश्चर्य होता है कि ऐसा कैसे हो सकता है। Amazon Buffalo: Amazon पर अब सिर्फ 4 हजार रुपये में मिल रही भैंस, डिस्काउंट जान उड़ रहे लोगों के होश Amazon Prime इस विज्ञापन को देखते ही लगा कि अमेजन पर भैंस की बिक्री कैसे हो रही है। इस ऐड के पेज पर शॉप नॉउ के अलावा कोई और डिटेल नहीं दी गई है। जब इस पर क्लिक किया गया तो एक पेज ओपन होता है। जिसका स्क्रीनशॉट भी नीचे लगा दिया गया है।   पेज ओपन करने पर आपकी नजर कीमत पर जाती है तो यहां पर कीमत 3899 रुपये लिखी है। कीमत देखरर एक बार फिर से शॉक लगता है कि ये कैसे मुमकिन है। लेकिन आप इसकी डिस्क्रिप्शन को देखते हैं तो इसकी असल कहानी समझ में आती है। Amazon Buffalo   Amazon Buffalo: डिस्काउंट के बाद का प्राइस ये ऐड भैंस का नहीं बल्कि जिस पर वह खड़ी हुई है उसका हैं। यानि कि मैट का हैं इससे ये पता लगता है कि ये 5 फीट का रबट मैट हैं जिसकी कीमत 3899 रुपये है। इसके साथ में ये भी पता लगता है कि ये प्राइस 62 फीसदी की छूट के बाद की है। इसके अलावा ऐड पर इसकी रेटिंग भी 5 स्टार दिखाई गई है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web