Amethi Seat Result: भाजपा की स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव हारी।
Amethi Seat Result: उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा बीजेपी की स्मृति इरानी से एक लाख 65 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. Amethi Seat Result: स्मृति इरानी हार के क़रीब हैं. स्मृति ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. Amethi Seat Result: स्मृति इरानी ने अमेठी में बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया. Amethi Seat Result: स्मृति इरानी बोलीं, "आज नरेंद्र मोदी, योगी जी का आभार व्यक्त करती हूं. 30 वर्षों के काम को पांच साल में पूरा किया. जो जीते हैं, उनको बधाई."
Also Read: Rajasthan Election Result 2024: कौंग्रेस के इस नेता ने चुनाव आयोग से दोबारा गिनती करने की मांग की. Amethi Seat Result: उन्होंने कहा, "मैं आशा करती हूं कि हमने जितनी निष्ठा के साथ गांव-गांव जाकर सेवा की, उसी तरह सेवा होती रहेगी. संगठन को और सशक्त करेंगे. जैसा अटल जी कहते थे- क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं संघर्ष पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही." Amethi Seat Result: अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने हराकर पूरे देश को चौंका दिया. स्मृति की हार राहुल गांधी की पिछली हार से बड़ी है. वह 1.30 लाख वोट से हारीं हैं. किशोरी लाल शर्मा पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्होंने अपनी जीत को कांग्रेस पार्टी को डेडिकेट किया है. Amethi Seat Result: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के नतीजे सामने हैं. BJP के नेतृत्व वाले NDA को 295 सीटें मिली हैं. ऐसे में केंद्र में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय है. लेकिन साफ है कि BJP को एग्जिट पोल के अनुमानों से बिल्कुल उलट भारी नुकसान हुआ है. Amethi Seat Result: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, लेकिन उन्हें सरकार चलाने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पर निर्भर रहना होगा. चुनाव में दिल्ली की सत्ता का रास्ता तय करने वाले यूपी में तो BJP को जोरदार झटका लगा है. इस बार BJP 80 में से 35 सीटें ही जीत पाई है. INDIA अलायंस ने 37 सीटों पर लीड बना रखी है. सबसे बड़ा उलटफेर तो अमेठी सीट पर हो गया है. यहां BJP की स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने हरा दिया है. आइए जानते हैं कौन हैं किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma), जिन्होंने 2024 के इलेक्शन में स्मृति ईरानी को धूल चटाई है. बने रहे आप हमारी वेबसाइट
Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.