Bangladesh की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना और उनकी बहन ने देश छोड़ दिया है और 'सुरक्षित जगह' पर चली गई हैं
Bangladesh के मुताबिक़ शेख़ हसीना भारत के त्रिपुरा राज्य की राजधानी अगरतला की तरफ रवाना हुई हैं. इससे पहले Bangladesh में जुलाई महीने से छात्र ही आंदोलन कर रहे हैं. छात्रों की मांग है कि देश में ज़्यादातर बड़े सरकारी नौकरी में मौजूद आरक्षण को ख़त्म किया जाए. हालाँकि छात्रों के आंदोलन के बाद शेख़ हसीना सरकार ने कुछ कोटे को कम ज़रूर किया है, लेकिन लगातार जारी हिंसा के बीच छात्र प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के इस्तीफ़े की मांग पर अड़े हुए थे.
बांग्लादेश छोड़ते हुए शेख हसीना का वीडियो आया सामने
वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में शेख हसीना और उनकी बहन शेख रेहाना एक हेलिकॉप्टर में बैठकर बांग्लादेश छोड़ रही हैं. सेना प्रमुख जनरल वाकर-उस-जमान ने एक संबोधन में कहा कि शेख हसीना देश छोड़कर चली गई हैं और एक अंतरिम सरकार बनाई जाएगी. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि वह अपनी बहन के साथ एक सैन्य हेलीकॉप्टर में सवार होकर भारत जा रही हैं. सीएनएन न्यूज 18 ने कहा कि वह भारत के पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में उतरी हैं. [video width="848" height="464" mp4="https://www.esmachar.com/wp-content/uploads/2024/08/Trendulkar_1820391505921503488464P.mp4"][/video] छात्रों के हिंसक आंदोलन में Bangladesh में अब तक क़रीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है. इस आंदोलन पर काबू पाने के लिए पिछले महीने ही सरकार ने सेना को बुलाया था. रविवार से छात्रों ने 'सविनय अवज्ञा' आंदोलन की अपील कर रखी थी.
इसमें लोगों से सरकारी टैक्स न देने की अपील की गई थी.
ख़बरों के मुताबिक़ हज़ारों आंदोलनकारी प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के सरकारी आवास पर पत्थरबाज़ी कर रहे हैं.