Big Breaking: पत्रकार के साथ की बदसलूकी सिपाही लाइन हाजिर जांच शुरू।
Big Breaking: अलवर ग्रामीण क्षेत्र मालाखेड़ा के वरिष्ठ पत्रकार अवधेश सिंह नरूका गुरुवार को मिडिया कवरेज के लिए भर्तहरी धाम पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कांस्टेबल वीरेन्द्र के द्वारा पत्रकार को मिडिया कवरेज करने से रोका गया साथ ही मोबाईल छीनने का प्रयास किया। पत्रकार के द्वारा मिडिया का हवाला देने के बाद भीं कॉन्स्टेबल द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके बारे पत्रकार द्वारा मिडिया से जुड़े लोगों को अवगत कराया गया जिसके बाद जिले के पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह से मिला। Big Breaking: पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को घटनाक्रम से अवगत कराया । जिस पर कार्रवाई करते हुए दोषी पुलिस कांस्टेबल को पद से निलंबित करने की मांग की गईं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ तेजपाल सिंह ने पुलिस कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार को लाईन हाजिर कर जांच के आदेश तथा निलंबन करने तक डीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच करवाने का आश्वासन पत्रकारों को दिया।