Big Breaking: खुशखबरी जवाहर नवोदय विद्यालय ने सुनहरा मौका दिया।

Big Breaking: सभी से निवेदन है कि फॉर्म ऑनलाइन करने के बाद मे चेक जरूर कर ले।

 

Big Breaking: अंतिम तिथि – 16-09-2024 जवाहर नवोदय विद्यालय क्लास छठी में प्रवेश के लिए अधिक से अधिक फॉर्म भरे और फ्री में बुक और अध्ययन सामग्री प्राप्त करें। जितने ज्यादा फार्म भरे जाएगें उतना ही ज्यादा अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगा।

 

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद मे चेक कर ले कि फॉर्म भरा गया या नहीं भरा गया है. या फार्म में कोई गलती होती या फिर किसी बच्चे का फॉर्म नहीं भरा जाता। इन बातों का बच्चा स्वयं जिम्मेदार होगा जवाहर नवोदय विद्यालय की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। आप स्वयं भी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं साईट पर जाकर अपनी डिटेल भरकर अपना फॉर्म चेक कर सकते हो और साथ में अपना पंजीकरण नंबर भी लिख ले जो फॉर्म में दिया हुआ मिलेगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद मे ताकि आपको बाद में रोल नंबर निकालने में कोई दिक्कत न आए.

Big Breaking: ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक👇

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

Big Breaking: फॉर्म भरा गया है या नहीं या फिर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने का लिंक

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/ChildernPrint/findRegistrationno

Big Breaking: फॉर्म प्रिंट आउट निकालने का लिंक

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/registrationlogin/registrationlogin

फॉर्म मे गलती हो गई है उसे ठीक करने का लिंक अभी शुरू नहीं हुआ है फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पूरी होने के बाद मे होगा । आप क्या ठीक कर सकते हो। सुधार की अनुमति केवल लिंग, श्रेणी (जनरल/ओबीसी/एससी/एसटी), क्षेत्र (ग्रामीण/शहरी) परीक्षा और विकलांगता के माध्यम” सुधार खिड़की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद खोली जाएगी ।

जो विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2025-26) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर रहा है यदि उसको जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा छठी और नौवीं के लिए किसी को पुस्तक या व्यापक वर्ष प्रश्न पत्र उत्तर चाहिए है। तो मुझसे सम्पर्क करे फ्री में उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।

Big Breaking: केवल Whatsapp number 9518053814 पर मैसेज करे.

जवाहर नवोदय विद्यालय ने सुनहरा मौका दिया है जो छात्र कक्षा पाँचवी में अध्ययनरत है। इसलिए कक्षा पांचवी वाले सभी छात्रों को फार्म भरना है। जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2025-26) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ

आप भी फ्री में फार्म भर सकते हो। नीचे फॉर्म भरने का लिंक दिया है। 🖥🖥 लिंक 👇

https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

 

5th class वाले ऑफलाइन फॉर्म लिंक 👇

https://drive.google.com/drive/folders/11fY8loqp4qXLwwyeTWpvGbm0jVtpSCBz

आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे-
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का केवल एक ही चरण है।

आवेदन प्रारम्‍भ करने से पहले कृपया निम्‍नानुसार स्‍केंड कॉपी तैयार रखें।

1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन और अपने स्कूल के प्राचार्य के हस्ताक्षर के साथ में मोहर सहित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है।

2. अभ्‍यर्थी के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।

3. अभिभावक के हस्‍ताक्षर (हस्‍ताक्षर की इमेज का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।

4.अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी के बीच होना चाहिए।

5. अभिभावक तथा अभ्‍यर्थी द्वारा हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र (हस्‍ताक्षरित प्रमाण पत्र का आकार 50-300 के.बी के बीच होना चाहिए।

अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थियों को आरक्षण केवल केन्‍द्रीय सूची के अनुसार दिया जाएगा। केन्‍द्रीय सूची के अन्‍तर्गत नहीं आने वाले अन्‍य पिछड़ा वर्ग के अभ्‍यर्थी कृपया सामान्‍य अभ्‍यर्थी के रूप में आवेदन करें।

आवश्यक योग्यताएँ- आवेदक वर्तमान सत्र 2024 -25 में जिस जिले में प्रवेश चाहता है उस जिले का निवासी हो तथा उसी जिले के किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय की कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।

जिन अभ्यर्थियों ने सत्र 2024-25 से पहले कक्षा पांचवी उत्तीर्ण की हो या बार-बार उम्मीदवारों को अनुमति नहीं है। एनवीएस को तुलना करने का अधिकार है पुनरावर्तक उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए पिछले वर्ष का आवेदन डेटा। अगर ध्यान दें, ऐसे उम्मीदवारों को जेएनवीएसटी 2025 के लिए उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

आवेदक की जन्म तिथि 01-05-2013 से 31-07-2015 (दोनों तिथियाँ भी शामिल

आवेदन की अंतिम तिथि- 16-09-2024

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा – 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए जेएनवी में कक्षा-छठी में प्रवेश के लिए जेएनवी चयन परीक्षा 2025-26 नीचे दिए गए अनुसार दो चरणों में आयोजित किया जाएगा:

एक। शनिवार, 18 जनवरी , 2025 को प्रातः 11.30 बजे। जम्मू राज्य में और कश्मीर (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और दिबांग घाटी और तवांग जिलों में अरुणाचल प्रदेश के चम्बा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर जिलों में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला जिले में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग, और यूटी लद्दाख के लेह और कारगिल जिले।

शनिवार, 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 11.30 बजे। आंध्र राज्य में प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग को छोड़कर जिले), बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति और शिमला को छोड़कर जिले), जम्मू और कश्मीर (केवल जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और के लिए उधमपुर) झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, चंडीगढ़, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुड्डुचेरी.

CUET UG, ITEP EXAM का अध्ययन सामग्री लेने के लिए संपर्क करें Whatsapp number9518053814 पर मैसेज करे. फ्री में उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

DSSSB, EMRS, NVS, KVS, UPSC, CPLO , UGC, DU University, IGNOU, DIET, Chandigarh, BPSC, HTET, CTET, B.Ed, CUET, NEET, JEE etc का अध्ययन सामग्री लेने के लिए संपर्क करें. Whatsapp no9518053814 फ्री में उपलब्ध कर दिया जाएगा. कृपा Whatsapp पर ही मैसेज करे.
धन्यवाद

◼सभी तरह की सामग्री और शैक्षिणिक, नौकरी एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए मुझे Whatsapp पर मैसेज करे और मेरा नंबर सेव करे और मेरे स्टैटस पर अपडेट सूचना देखे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button