Big Breaking Haryana - किसान नेताओं को गिरफ्तार करना शुरू आंदोलन पर सरकार का बड़ा एक्शन
Breaking News Haryana
सरकार से मीटिंग के बाद मोर्चों पर जा रहे किसान नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर लगे मोर्चों को ख़ाली करवाने के लिए ये एक्शन लिए गए हैं।
बैठक के बाद किसान जब शंभू और खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। इनमें किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल शामिल हैं।
पंधेर को मोहाली की एयरपोर्ट रोड पर तो डल्लेवाल एंबुलेंस में खनौरी बॉर्डर लौट रहे थे, पुलिस ने उन्हें संगरूर में घेर लिया।
Also Read - केंद्र सरकार का वक्फ बोर्ड के बिल पर लगी रोक
इसके बाद पुलिस डल्लेवाल को एंबुलेंस समेत ही हिरासत में लेकर चली गई।
दोनों नेताओं की अगुआई में ही ये आंदोलन चल रहा है। इनके अलावा किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़, मनजीत राय, ओंकार सिंह को भी डिटेन किया गया।
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत अन्य मांगों को लेकर आज केंद्र और किसानों के बीच सातवें दौर की वार्ता करीब चार घंटे चली. मगर, इसमें कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों पक्षों के बीच वार्ता बेनतीजा रही. वार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बाहर आए. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से हुई बातचीत सकारात्मक और उद्देश्य पूर्ण रही. चर्चा जारी रहेगी.
अब अगली बैठक 4 मई को होगी. वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि MSP लीगल गारंटी कानून पर काफी विस्तार से चर्चा हुई. सरकार का मानना है कि इससे इससे किसानों को कुछ समस्या आ सकती है. इसलिए उन्हें इस कानून और इससे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से विचार करने के लिए समय चाहिए. इसलिए 4 मई को अगली बैठक बुलाई गई है. कृषि मंत्री के सामने हमने अमेरिका सें संभावित समझौता को लेकर मुद्दा उठाया. लेकिन कृषि मंत्री ने कहा ऐसा कोई समझौता नहीं हो रहा है।