Big Breaking News: बड़ी-बड़ी अवैध मस्जिदों पर चले बुलडोजर!
Big Breaking News: सोमनाथ मंदिर के पास अवैध ढांचों पर चले 58 बुलडोजर। खाली कराई गई करोड़ों की कब्जाई गयी जमीन, 135 हिरासत में। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पास 9 अवैध ढांचे, 45 कमरों का इस्तेमाल मुसाफिर खाने के तौर पर किया जा रहा था। Big Breaking News: जमीन की कीमत 320 करोड़ रुपये आंकी गई है, अबतक 102 एकड़ जमीन को खाली करा लिया है। सोमनाथ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर।