Big Breaking: राव इंद्रजीत ने गडकरी से की मुलाकात..बैठक हरियाणा को मिली बड़ी सौगात
Jul 2, 2024, 20:40 IST
| Big Breaking: हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक के निर्माण पर बनी सहमति
- Big Breaking: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ही बनाएगा यह रोड
- Big Breaking: खेड़की टोल को जल्द समाप्त करने की रखी माँग
- Big Breaking: फुट ओवर ब्रिज और अंडरपास का जल्द होगा काम शुरू

Big Breaking: गुड़गांव और दिल्ली तथा रेवाड़ी और नारनौल आने-जाने वालों का 15 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी।
हजारों वाहन चालकों को नया हाईवे मिलेगा। यह एक बेहतरीन वैकल्पिक हाइवे साबित होगा। रेवाड़ी, नारनौल या उससे आगे से गुड़गांव और दिल्ली आने-जाने वाले वाहन चालक इस हाईवे का प्रयोग कर आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। बैठक में दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर क़रीब एक दर्जन फुटओवर ब्रिज के निर्माण के बारे में चर्चा की गई जिनमें पूर्व में बनाए गए फुट ओवरब्रिज के सुधारी कारण वरना फ़ोटो रोज़गार निर्माण पर सहमति बनी। नेशनल मनडेला रोड से फ़रीदाबाद रोड को जोड़ने पर हुई चर्चा दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर जाम के दबाव को कम करने के लिए वसंतकुंज के नेशनल मंडेला रोड से फ़रीदाबाद रोड से जोड़ने के लिए नया रोड बनाने पर भी बैठक में चर्चा की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने इस रोड को बनाने पर सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। राव इंद्रजीत ने अधिकारियों से कहा कि वे पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए इस रोड के निर्माण की तकनीक को बनाएँ। बैठक में सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव व एन एच ए आ के चेयरमैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे