Railway Jobs : रेलवे में निकली 14,298 पदों पर बड़ी भर्ती, जल्दी करे आवेदन
Oct 1, 2024, 10:49 IST
|
Railway Jobs : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के बड़ी खुशखबरी आई है, रेलवे में हजारों बड़ी भर्ती निकली है, नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये बड़ा ही सुनहरा मौका है। RRB ने रेलवे भर्ती बोर्ड टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च 2024 से शुरू होकर 8 अप्रैल 2024 तक चली थी और 9144 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। बाद में भर्ती बोर्ड ने पदों की संख्या में 5154 की बढ़ोतरी की थी। अब कुल 14298 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
- टेक्नीशियन ग्रेड 1 : बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री।
- टेक्नीशियन ग्रेड 3 : 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार।
आयु सीमा
- 18 - 36 साल
- ये उम्र 1 जुलाई, 2024 से जोड़ी जाएगी।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस
- कैंडिडेट्स को 500 रुपए फीस देना होगी।
- इसमें से 400 रुपए सीबीटी टेस्ट के बाद वापिस कर दिए जाएंगे।
- आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए फीस देना होगी।
- यह फीस सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
- CBT एग्जाम
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल एग्जाम
सैलरी
- पद के अनुसार 19,900-92,300 रुपए प्रतिमाह।
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
- जोन के आगे दिए लिंक पर जाकर आवेदन करें।
- आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
- आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी।