IAS Transfer 2024 : इन आईएएस अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले, देखें पूरी लिस्ट
Oct 17, 2024, 14:35 IST
|
IAS Transfer 2024 : चंडीगढ़ ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल हुआ है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन कार्मिक विभाग ने बुधवार की रात तबादले और नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया है। रूपेश कुमार 18 अक्टूबर से IAS ऑफिसर रूपेश कुमार को कार्यमुक्त कर दिया है। श्रीमती प्रेरणा पुरी का स्थानंतरण कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। IAS Officers Transfer List हरि कल्लीक्काट को सांस्कृतिक सचिव पद के कार्यभार से मुक्त कर दिया है। उन्हें आयुक्त, आबकारी और कराधान और सचिव, कृषि विपणन बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रेरणा पूरी को शिक्षा सचिव, इंजीनियरिंग सचिव, खाद्य एवं आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले एवं विधिक माप विज्ञान सचिव, जनसम्पर्क/मुद्रण एवं लेखन सचिव, खेल सचिव और सहकारिता सचिव पद पर तैनात किया गया है। मंदीप सिंह बरार को सांस्कृतिक सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सहकारी समितियाँ रजिस्ट्रार पद का प्रभार अखिल कुमार (DANICS) संभालेंगे। स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सचिव पद पर अमित कुमार (DANICS)को नियुक्त किया गया है। आवास आवंटन समिति (House Allotment Committee) के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारी सोरभ कुमार अरोरा संभालेंगे।