home page

Big update: जिनके नहीं बने वोट, जुलाई और अगस्त मे इस तारीख को बनेगा सबका पहचान पत्र...जाने जरूरी सूचना

 | 
Big update: जिनके नहीं बने वोट, जुलाई और अगस्त मे इस तारीख को बनेगा सबका पहचान पत्र...जाने जरूरी सूचना
Big update: 27, 28 जुलाई शनिवार, रविवार एंव 3, 4 अगस्त को नए वोट बनाए जाएंगे।
Big update: वोट बनाने वाले अधिकारी BLO जिन बूथों पर आपके परिवार ने 25 मई 2024 को सांसद के वोट डाले थे उसी बूथ पोलिंग स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक मौजूद रहेंगे। जिस किसी के अभी तक वोट नहीं बने वो अपने वोट अवश्य बनवाएं। जिनका जन्म वर्ष 2005 या इससे पहले का है या जिनकी आयु 1/6/2024 को अठारह वर्ष पूरी हो गई हो वो अपना वोट बनवा सकतें है। या किसी के घर मे शादी के बाद नई दुल्हन आई है तो उसका भी वोट बनवा सकते हैं । अगर किसी वोटर की मृत्यु हो गई तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देकर उसका वोट जरूर कटवाएं। Big update: वोट बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज  1. अपनी आधार कार्ड की फोटो कॉपी 2. जन्म प्रमाण या 10th की कॉपी 3. अपने पिता माता, या पति का वोटर कार्ड कॉपी 4. फ़ोटो 2 पासपोर्ट साइज 5. अपना फैमिली आईडी कॉपी 6. अपने-2 फोन नंबर Big update: फार्म, सभी डोकोमेंट्स पर खुद के साइन होंगे। नोट:- किसी भी CSC सेंटर ya online shop से ऑनलाइन भी करवा सकतें है!
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web