Breaking News: अब सुधीर चौधरी ने स्मृति ईरानी जी से अपना बदला ले लिया है।
Jun 9, 2024, 13:22 IST
| Breaking News: आपको याद होगा कि पिछले साल AajTak के एक प्रोग्राम में सुधीर चौधरी ने स्मृति ईरानी से टमाटर को लेकर सवाल किया तो स्मृति ईरानी भड़क गईं थीं.
Breaking News: उनके जेल जाने पर सवाल करने लगीं थीं मगर अब जब स्मृति ईरानी चुनाव हार गईं हैं तो सुधीर चौधरी बड़े ही चाव से विश्लेषण में बता रहे हैं कि मोदी सरकार के 19 मंत्री हारे हैं.
और इन 19 मंत्रियों में सबसे बड़ी हार जिनकी हुई है वह हैं श्रीमती स्मृति ईरानी जी और वह आगे कहते हैं कि अगर स्मृति ईरानी राहुल गांधी से हारती तो भी ठीक था मगर स्मृति ईरानी कांग्रेस के एक कार्यकर्ता से हारी हैं जो कि पहली बार चुनाव लड़े थे।">देखे पोस्टऔर अब सुधीर चौधरी ने स्मृति ईरानी जी से अपना बदला ले लिया है।
आपको याद होगा कि पिछले साल AajTak के एक प्रोग्राम में सुधीर चौधरी ने स्मृति ईरानी से टमाटर को लेकर सवाल किया तो स्मृति ईरानी भड़क गईं थीं और उनके जेल जाने पर सवाल करने लगीं थीं मगर अब जब स्मृति ईरानी चुनाव हार गईं… pic.twitter.com/el0ffRAMaf — Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) June 8, 2024