home page

Breaking News: पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को 45 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

 | 
Breaking News: पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को 45 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

Breaking News: दोनों आरोपियों को एसीबी ने ट्रेप किया।

  Breaking News: जयपुर ग्रामीण की एसीबी टीम ने सोमवार को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी और ग्राम प्रतिहारी को गिरफ्तार किया है।   कृषि भूमि का सीमाज्ञान करवाने के बदले रिश्वत की रकम लेते दोनों आरोपियों को एसीबी ने ट्रेप किया। एसीबी टीम दोनों आरोपियों के निवास पर सर्च कर रही है।   Breaking News: पटवारी रीना सोयल के पास खजूरिया ब्राह्मणान का अतिरिक्त चार्ज की शिकायत  डीजी (एसीबी) डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी रीना सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल बस्सी तहसील के बराला पटवार हल्का में कार्यरत है। पटवारी रीना सोयल के पास खजूरिया ब्राह्मणान का अतिरिक्त चार्ज भी है।   एसीबी को परिवादी से शिकायत मिली थी कि कृषि भूमि का सीमाज्ञान करवाने की एवज में पटवारी रीना सोयल और ग्राम प्रतिहारी रोडूमल 45 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। रिश्वत की मांग को लेकर दोनों आरोपी उसे लगातार दबाव डालकर परेशान कर रहे है। Breaking News: पूछताछ जारी एसीबी ने शिकायत पर ट्रेप का आयोजन किया। परिवादी को रिश्वत की रकम लेकर भेजा गया। रिश्वत के 45 हजार रुपए लेते दोनों आरोपियों को एसीबी टीम ने रंगे हाथों धर-दबोचा। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web