home page

Breaking news Haryana हरियाणा में कोच के साथ अनबन ने नेशनल गेंग को पैदा कर दिया

 Breaking news Haryana: Dispute with coach in Haryana gave birth to a national gang
 | 
 

Breaking news Haryana हरियाणा में कोच के साथ अनबन ने नेशनल गेंग को पैदा कर दिया 


 कोच के साथी हुई अनबन के बाद नेशनल लेवल के बॉक्सर ने गैंग बना डाली. हरियाणा में दो दर्जन से ज्यादा संगीन अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला बॉक्सर गैंग का मुख्य सरगना आखिरकार क्राइम यूनिट सेक्टर 27 के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार कुख्यात गैंगस्टर सचिन उर्फ बॉक्सर सोनीपत के गांव बुटाना का रहने वाला है. करीब 10 दिन पहले जींद में महंत सुखबीर दास से उसने 20 लाख की फिरौती मांगी थी. सचिन उर्फ बॉक्सर पर हत्या, हत्या प्रयास जैसे संगीन मुकदमे दर्ज हैं. सचिन ने साल 2018 में नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल जीता था. सचिन उर्फ बॉक्सर से क्राइम ब्रांच सेक्टर 27 ने एक देसी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web