शशी गुप्ता हॉस्पिटल में हड्डी वह जोड़ रोग का फ्री कैंप संपन्न
Aug 26, 2024, 18:08 IST
|
शहर के हनुमानगढ़ रोड स्थित लेडी डॉक्टर शशी गुप्ता हॉस्पिटल में आज भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के तत्वाधान में हड्डी व जोड़ रोग घुटने व कूल्हे का फ्री कैंप लगाया गया. यह कैंप प्रातः 10:00 बजे से देर शाम तक जारी रहा.इस कैंप की मुख्य अतिथि Catch पंचायत पोहड़का की सरपंच सुमन सहारण थीं,जिन्होंने अपने कोष से मरीजों के लिए ₹11000 का आर्थिक सहयोग दिया. शशी गुप्ता हॉस्पिटल में हड्डी वह जोड़ रोग का फ्री कैंप संपन्न कैंप में डॉक्टर सौरव गुप्ता हड्डी रोग विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी, इस निशुल्क कैंप में सैकड़ो मरीजो ने स्वास्थ्य लाभ लिया. यहां यह भी उल्लेखनीय है कि कैंप में एक्स-रे, दवाइयां,रिप्लेसमेंटबिल्कुल फ्री था दवाइयां के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ा अंदर ही मेडिकल स्टोर था जिस पर बिल्कुल निशुल्क दवाइयां मरीजों को दी जा रही थी और वही सारी सुविधा बिल्कुल फ्री थीं. इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशी गुप्ता, डॉक्टर विजय सिंगला, डॉक्टर राजगोपाल बेनीवाल,ईस कुमार मेहता,राकेश ढूंढड़ा,भभूति प्रसाद,पुष्पा सोलंकी,डॉक्टर पवन पारीक,सुभाष सहारण पूर्व सरपंच, प्रेम कुमार डोडा, डॉक्टर दिनेश गुप्ता, डॉक्टर रुचि गुप्ता, डॉक्टर आरके गुप्ता के अलावा सैकड़ो गणमान्य जन व समाजसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित थे. हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए आए हुए दूर-दूर से मैरिज.