home page

Breaking News: आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस में हुई बंपर ज्वाइनिंग।

 | 
Breaking News: आज दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस में हुई बंपर ज्वाइनिंग।

Breaking News : पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से

  Congress breaking: श्री राजीव गोंदर जी S/O श्री मामूराम गोंदर (पूर्व विधायक, आईएनएलडी) राव मंजीत सिंह जैलदार (पूर्व प्रत्याशी विधानसभा रेवाड़ी, जेजेपी) चौ. राजपाल (प्रदेश महासचिव, किसान सैल) पाला राम गोंदर (पूर्व प्रधान, किसान सेल, आईएनएलडी) सरदुल बाजीगर (जिला उपाध्यक्ष, एससी सैल, जेजेपी कुरुक्षेत्र) सतीश बल्हारा (हल्का प्रधान, असंध, जेजेपी) मनोज काजल (महासचिव, युवा, जेजेपी, कुरुक्षेत्र) अर्पित पोपली (चेयरमैन प्रत्याशी, नगर पालिका) सुनील गोंदर (वी.सी. ब्लॉक समिति, निसिंग) कृष्ण पहलवान ( पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर) भंवर सिंह राणा ( हल्का प्रधान, किसान सैल) श्रीओम शर्मा (प्रवक्ता, जिला युवा, आईएनएलडी) सुखदेव नरवाल (प्रधान, डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा) रविंद्र राणा (आढ़ती, अनाज मंडी, तरावड़ी) सैंटी (पूर्व सरपंच, नीलोखेड़ी) सुमित चौधरी (पूर्व सरपंच) सुनील कैनवाल (पूर्व सरपंच) मेघराज राणा (पूर्व सरपंच) लचविंदर (पूर्व सरपंच) अमरजीत पूजम (पूर्व सरपंच) नरेश शर्मा (मेंबर, पंचायत) राकेश (मेंबर, पंचायत) आदि। फरीदाबाद श्री गोल्डी बरेजा जी श्री वासुदेव अरोड़ा जी कैलाश बैंसला (पूर्व पार्षद) हेमा बैंसला (पूर्व पार्षद) जयवीर खटाना (पूर्व पार्षद) शीतल खटाना (पूर्व पार्षद) संदीप भारद्वाज (पूर्व पार्षद) दीपक चौधरी (पूर्व पार्षद) विकाश भारद्वाज (पूर्व पार्षद) महेंद्र सरपंच (पूर्व पार्षद) रत्न पाल (पूर्व पार्षद) राव महेंद्र (पूर्व पार्षद एवं समता सैनिक दल के निम्नलिखित पदाधिकारी कैप्टन यशवंतराव चौहान (प्रदेश अध्यक्ष, समता सैनिक दल) जय कृष्ण (जिला अध्यक्ष, समता सैनिक दल) राजेश शर्मा (जिला अध्यक्ष, समता सैनिक दल, पंचकुला) राजकुमार (प्रदेश सलाहका, समता सैनिक दल) आदि ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।   Breaking News पानी की मोटर तथा केबल तार चोरी की वारदात सुलझी, आरोपी युवक काबू। सिरसा --- ऐलनाबाद पुलिस ने बीती 8 मई को कस्बा के वार्ड नंबर 6 से पानी की मोटर तथा केबल तार चोरी की घटना को सुलझाते हुए घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुभाष उर्फ बबलू पुत्र मनीराम निवासी वार्ड नंबर 6 ऐलनाबाद के रूप में हुई है । थाना प्रभारी ने बताया कि काबू किए गए आरोपी की निशान देही पर चोरीशुदा पानी की मोटर तथा 20 फुट केबल तार बरामद कर ली है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है तथा पूछताछ के दौरान अन्य चोरी की वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । उन्होंने बताया कि इस संबंध में महावीर पुत्र नानूराम निवासी वार्ड नंबर 8 की शिकायत पर ऐलनाबाद थाना में चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गए युवक को आज अदालत में पेश किया जाएगा । बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web