home page

BREAKING NEWS बजट चर्चा पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जवाब

Chief Minister Naib Singh Saini's response on budget discussion
 | 

BREAKING NEWS 

बजट चर्चा पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जवाब 

आपने मुझे बजट चर्चा पर बोलने का अवसर दिया इसके लिए आपका धन्यवाद 

वर्ष 2025 – 26 के लिए मेरे बजट प्रस्तावों पर कुल 8 घंटे 26 मिनट विचार मंथन हुआ 

सभी सथियों का उनके विचारों और रचनात्मक सुझावों के लिए आभार प्रकट

विपक्ष ने बजट भाषण के पेजों की संख्या, उसमें पैराग्राफ की संख्या और बजट अनुमान की बढ़ौतरी की बात कही

2011-12 के बजट भाषण में 55 पेज, 2013-14 के बजट भाषण में 48 पेज और 2014-15 के बजट भाषण में 36 पेज थे

मेरे बजट भाषण में कुल 161 पैरा थे। इसकी तुलना में इनके 2011-12 के बजट भाषण में 170 पैरा थे

बजट भाषण के 161 पैरा में से 11 पैरा केवल और केवल ऐसे सैंकड़ों सुझावों पर थे, जो हरियाणा के आम जन से मुझे मिले 

इन 11 पैरा ने कुल 27 पेजों का स्थान ले लिया

यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि बजट भाषण का एक-तिहाई से भी अधिक हिस्से का कोई भी वाक्य मेरा वाक्य नहीं था बल्कि हरियाणा के जनमानस की सोच थी

प्रदेश के कोने-कोने से मिले सुझावों को एकत्रित करने की इस प्रकिया को हमनें महाकुंभ की संज्ञा दी

हरियाणा की श्रद्धेय मातृशक्ति, कर्मठ किसानों, मेहनती मजदूरों, ऊर्जावान उद्यमियों, विवेकी व्यापारियों, योग्य युवाओं, सम्मानित बुजुर्गों और अपने गरीब भाइयों व बहनों का उनके बहुमूल्य सुझावों के लिए धन्यवाद

 
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web

News Hub