Big breaking news: पैट्रोल, डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने और ज्यादा महंगाई बढ़ाने का काम किया है
पैट्रोल , डीजल व गैस के दाम बढ़ाकर केन्द्र सरकार ने और ज्यादा महंगाई बढ़ाने का काम किया है , सरकार द्वारा 2 रूपए प्रति लीटर पैट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा कर तथा गैस पर 50 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ाने का असर पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा तथा महंगाई और ज़्यादा बढ़ जाएगी , परिणामस्वरूप जनता की क्रय शक्ति कम होने से अर्थव्यवस्था में मंदी आएगी। उसका रोजगार पर विपरीत असर पड़ेगा ।
पहले सरकार घोषणा करती थी कि अत्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम होंगे तो सरकार घरेलू स्तर पर भी उसके दाम कर देगी , परन्तु अब उसको उत्पाद शुल्क लगाकर जनता को राहत नहीं देना चाहती , यह सरकारों की करनी कथनी में अन्तर है ।
जनता को संगठित होकर ऐसी जन विरोधी नीतियों को वापिस लेने के लिए सरकार को मजबूर करना होगा ।