home page

सीएम खट्टर व ग्रह मंत्री को धमकी देने वाले जरनैल सिंह बराड़ ने अमरीकी राष्ट्रपति से मांगी शरण

 | 
सीएम खट्टर व ग्रह मंत्री को धमकी देने वाले जरनैल सिंह बराड़ ने अमरीकी राष्ट्रपति से मांगी शरण
सीएम खट्टर व ग्रह मंत्री हरियाणा को जान से मारने की धमकी देने वाले एडवोकेट जरनैल सिंह बराड़ ने अमरीकी राष्ट्रपति से मांगी शरण जरनैल सिंह बराड़ ने अमेरिका के राष्ट्रपति को पत्र लिख परिवार को आश्रय देने की गुहार लगाई प्रशासन व सरकार पर शारीरिक, मानसिक व धार्मिक प्रताड़ना का आरोप लगाया   ऐलनाबाद (Esmachar) पिछले लम्बे समय से प्रशासन व सरकार से एकता व अखंडता, लोकतंत्र और न्याय की लड़ाई लड़ रहे एडवोकेट जरनैल सिंह बराड़ ने आज शहर के ममेरां रोड़ स्थित अपने आॅफिस में एक प्रैस कांफ्रेस को संबोधित किया।   इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने प्रशासन व सरकारों द्वारा मेरी लड़ाई को रोकने के लिए मेरे खिलाफ कई अपराधिक मुकदमें दर्ज किए गए है।   सीएम खट्टर: 1 मार्च को मुक़दमा दर्ज  उनमें से 1 मार्च 2024 को मेरे खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें मुझे 29 फरवरी शाम 7ः30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और मुझे पूरी रात बिना कपड़ों के ऐसे अपराधियों के साथ रखा जो पूरी रात हवालात में धूम्रपान करते रहे।   Also Read: Breking news: चंडीगढ़ ग्रुप C और D की भर्ती पर स्टे का मामला   क्या है मामला? स्थानीय थाना में शौचालय की भी कोई सफाई नहीं थी और ना ही पानी आ रहा था। जिसके चलते मैं बिना शौच गए और बिना नहाए धोए रहा। यहां मेरी शारिरीक व मानसिक प्रताड़ना थी और धार्मिक कार्यक्रम ना करने के कारण मेरी भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।   मुझ पर दर्ज मुकदमा में मुझे पुलिस बेल भी मिल सकती थी लेकिन उपरी दबाब के चलते नहीं मिली। इस मुकदमा के बाद मेरे परिवार के सदस्यों में भय और दहशत का माहौल है जिससे उन्हें कुछ होता है तो इसका जिम्मेवार व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेता भ्रष्टाचार के कुकर्म के बोझ तले दब गए है जहां हर आवाज को दबा दिया जाता है, मैं न्यायपालिका की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हूं लेकिन इस पर सवाल खड़े नहीं करूंगा।   सीएम खट्टर: सरकार की कठपुतलियां सीबीआई, ईडी, एनआईए, चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतलियां बताते हुए कहां कि किससे न्याय की उम्मीद लगाई जाए। क्योंकि विपक्ष, सामाजिक संस्थाएं और स्वतंत्र सरकारी संस्थाएं दबाब के चलते चुप है लेकिन किसी एक को तो शुरूआत करनी होगी।   सीएम खट्टर: अमेरिका राष्ट्रपति से लगाई जा रहीं आश्रय की गुहार उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति से आश्रय की गुहार लगाई है और कहा है कि मैं भारत की एकता, अखंडता, लोकतंत्र व न्याय की रक्षा और सामाजिक बदलाव की लड़ाई निडरता और निर्भीकता से लड़ सकूं।   बने रहे आप हमारी वेबसाइट Esmachar के साथ. आपको हरियाणा ही नहीं बल्कि सभी महत्वपूर्ण सूचनाओं से हम रूबरू कराने के लिए सबसे पहले तयार है. चाहे खबर कोई भी हो. सरकारी योजनाए, क्राइम, Breaking news, viral news, खेतीबाड़ी, स्वास्थ्य.. सभी जानकारियों से जुड़े रहने के लिए हमारे whatsapp ग्रुप को जॉइन जरूर करें.
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp channel Join Now

Around the web