Congress Vidhansabha List: कांग्रेस ने फेक बताया, कहा-ठगों से सावधान रहें
Congress Vidhansabha List: विधानसभा चुनाव एलान के बाद टिकटों को लेकर भाजपा व कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। किसी की भी उम्मीदवारी पर अब तक मुहर नहीं लगी है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर फर्जी सूची वायरल हो रही हैं। पहले भाजपा की सूची वायरल हुई और अब कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची वायरल होने के बाद कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि यह फेक लिस्ट है। हरियाणा कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फर्जी स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि उम्मीदवारों की सूची फेक है।
Congress Vidhansabha List Congress Vidhansabha List: 10 साल से हरियाणा को ठग रहे ठगों से सावधान रहें। सतर्क रहें। अक्तूबर चार भाजपा बाहर। सूची में कांग्रेस के 16 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें कालका, पंचकूला, अंबाला सिटी, मुलाना, लाडवा, थानेसर, शाहाबाद, यमुनानगर, कैथल, अंबाला कैंट शामिल हैं। सूची में रणदीप सुरजेवाला का भी नाम है, जिन्हें कैथल से प्रत्याशी दिखाया गया है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसी कोई सूची जारी नहीं की गई है। अभी आधिकारिक तौर पर कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी नहीं की है।